फिर दिल्ली में सराहा गया छत्तीसगढ़: 'जेम' पोर्टल के इस्तेमाल में सबसे आगे, जागरूकता सप्ताह शुरू

जेम पोर्टल
X

जेम (GeM) से खरीददारी में छत्तीसगढ़ सबसे आगे

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की सराहना हुई है। इस बार 'जेम' पोर्टल का इस्तेमाल सराहना का कारण बना।

स्पर्श शर्मा- रायपुर- दिल्ली। देश में सरकारी और सार्वजनिक खरीदी के लिए जेम (GeM) पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल का इस्तेमाल करने वालों में छत्तीसगढ़ नंबर वन पर है। आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ ने स पोर्टल के माध्यम से 87,873 करोड़ के ऑर्डर जारी किए। जिनमें MSES का योगदान ₹48,575 करोड़ और महिला उद्यमियों का ₹1,242 करोड़ है। गवर्नमेंट ई- मार्केट प्लेस (GeM) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष अभियान- 'जेम की सुनें, सतर्क रहें, ज़िम्मेदार बनें' शुरू किया है। गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में इस बाबत जेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मिहिर कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में छत्तीसगढ़ की सराहना की।

इस पहल के माध्यम से जेम ने सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिताऔर नैतिक आचरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया है। यह अभियान एक व्यापक जागरूकता और शैक्षिक पहल के रूप में तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य है-

खरीदारों को सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने, नियमों का पालन करने और जेम के अंतर्निहित सुरक्षा उपायों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना। विक्रेताओं- विशेषकर अंतिम पायदान के उद्यमियों, स्टार्टअप और टियर-2 व टियर-3 शहरों के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों (MSES) - को जेम पर सुरक्षित, पारदर्शी और अनुपालन-आधारित अवसरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना।


निष्पक्ष और विश्वसनीय प्लेटफार्म
जेम के मज़बूत सुरक्षा उपाय-जैसे रेड-फ्लैग अलर्ट्स, संरचित बोली शर्तें और पारदर्शी ऑडिट ट्रेल यह सुनिश्चित करते हैं कि, हर लेन-देन सभी हितधारकों के लिए सुरक्षित, निष्पक्ष और विश्वसनीय हो। सतर्कता अभियान के अंतर्गत जेम ने क्षेत्रीय भाषाओं में भी जनसंपर्क प्रयास शुरू किए हैं। इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से की गई है ताकि विभिन्न व्यावसायिक समुदायों तक जागरूकता का विस्तार हो सके। यह प्रयास इस बात को रेखांकित करता है कि जेम पर कितने व्यापक अवसर उपलब्ध हैं और कैसे देश के दूरदराज़ के उद्यमी भी आत्मविश्वास के साथ सार्वजनिक खरीद में भागीदारी कर सकते हैं।

जेम निष्पक्षता, समावेशन और विश्वास का राष्ट्रीय संकल्प : मिहिर कुमार
जेम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मिहिर कुमार ने कहा- जेम केवल एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि सार्वजनिक खरीद में निष्पक्षता, समावेशन और विश्वास का राष्ट्रीय संकल्प है। सतर्कता जागरूकता सप्ताह हमें यह याद दिलाता है कि पारदर्शिता और ज़िम्मेदारी साझा मूल्य हैं। अंतिम पायदान के विक्रेताओं, स्टार्टअप और छोटे व्यवसायों को देशभर के खरीदारों से जोड़कर जेम यह सुनिश्चित करता है कि विकास समावेशी हो। यह अभियान जेम की भूमिका को भारत के विश्वसनीय सार्वजनिक खरीद तंत्र के रूप में और सुदृढ़ करता है तथा खरीदारों व विक्रेताओं को सतर्कता, ज़िम्मेदारी और ईमानदारी अपनाने के लिए प्रेरित करता है।



पारदर्शिता, जिम्मेदारी और नैतिक आचरण को बढ़ावा देना है उद्देश्य
जेम अवसरों का दायरा भी निरंतर बढ़ा रहा है। इसके तहत- गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत एक विशेष अभियान जेम की सुनें, सतर्क रहें, ज़िम्मेदार बनें की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य सार्वजनिक खरीद में पारदर्शिता, जिम्मेदारी और नैतिक आचरण को बढ़ावा देना है। जेम के सीईओ मिहिर कुमार ने कहा कि, जेम केवल एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि निष्पक्षता और विश्वास का राष्ट्रीय संकल्प है। छोटे विक्रेताओं, स्टार्टअप और सूक्ष्म उद्यमों को खरीदारों से जोड़कर यह अभियान समावेशी विकास सुनिश्चित करता है।

इस अभियान का मकसद – खरीदारों को सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को अपनाने और विक्रेताओं को सुरक्षित व पारदर्शी अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करना। सुरक्षा उपाय – रेड-फ्लैग अलर्ट्स, संरचित बोली शर्तें और पारदर्शी ऑडिट ट्रेल से हर लेन-देन सुरक्षित और विश्वसनीय।
क्षेत्रीय पहल – जागरूकता अभियान की शुरुआत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से, स्थानीय भाषाओं में संपर्क प्रयास। विशेष अवसर – #VocalForLocal आउटलेट्स और क्यूरेटेड मार्केट पेज SHGs, कारीगरों, बुनकरों और FPOs के लिए। राजस्व नीति – 97% ऑर्डर पर ट्रांजैक्शन शुल्क समाप्त और नए विक्रेताओं के लिए सावधि धनराशि हटाई गई।

जेम से आर्डर में छत्तीसगढ़ सबसे आगे
छत्तीसगढ़ में ₹87,873 करोड़ के ऑर्डर, जिनमें MSES का योगदान ₹48,575 करोड़ और महिला उद्यमियों का ₹1,242 करोड़। मध्य प्रदेश में ₹38,027 करोड़ के ऑर्डर, जिनमें MSES का योगदान ₹26,937 करोड़ और महिला उद्यमियों का ₹3,197 करोड़।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story