प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस: सीएम साय ने दी बधाई, लिखा- भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुंचाने के लिए आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिवस
X

सीएम साय ने पीएम मोदी को दी जन्मदिवस की बधाई 

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए आभार जताया।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर मोदी को देश- विदेश से बधाई संदेश दे रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी पीएम मोदी को प्रदेशवासियों की तरफ से बधाई दी। साथ ही उन्होंने मोदी की गारंटी और अन्य कार्यों की सराहना भी की है।

सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स में ट्वीट करते हुए लिखा- भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कुशल संगठन शिल्पी, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं। मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुंचाने के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं। छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो वातावरण बना है, वह मोदी जी की गारंटी का परिणाम है।

प्रदेशवासियों की ओए से दी बधाई
सीएम साय ने लिखा- वर्ष 2047 तक विकसित भारत के उनके संकल्प के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण हेतु प्रयासरत रहना ही उनके जन्मदिन पर हमारा सच्चा उपहार होगा। छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

भाजपा आज से मनाएगी सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के जिले भर में सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इसमें कई कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। वहीं कार्यकर्ता जनता को भाजपा सरकार की योजनाओं से भी अवगत कराएँगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story