प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न: एमएमसी जिले में एनिश पुरी गोस्वामी को फिर से निर्विरोध चुना गया अध्यक्ष

एनिश पुरी गोस्वामी को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अम्बागढ़, चौकी जिले के प्रेस क्लब के चुनाव वन विभाग के विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ। जहां जनतांत्रिक तरीके से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से हरिभूमि के पत्रकार एनिश पुरी गोस्वामी को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
मोहला स्थित विश्राम गृह में प्रेस क्लब के सभी पत्रकार साथी उपस्थित हुए, प्रेस क्लब के नये पदाधिकारी के चयन को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष के लिए आशीष कसार, व एनिश पुरी गोस्वामी ने दावेदारी पेश किया आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए एनिश को पुनः अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए चार लोगों ने दावेदारी किया। इस प्रकार प्रशांत,आशीष व मनीष उपाध्यक्ष चुने गए। सचिव के लिए कलीमुद्दीन व सह सचिव के लिए केजन दास साहू ने बाजी मारी। कोषाध्यक्ष के लिए वरिष्ठ पत्रकार योगेश खण्डेलवाल को निर्विरोध मनोनीत किया गया।

ये पत्रकार रहे उपस्थित
प्रवक्ता आफताब खान तथा मीडिया प्रभारी प्रवेश सोरी व ऐश्वर्य साहू को मनोनीत किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया गया। संगठन के लिए मजबूती से कार्य करने का वादा किया गया। बैठक में ज्ञानचन्द्र कुम्भज, विनोद टेम्बुलकर, सरवरी खान, तरणजीत कौर छाबड़ा, जिब्राइल खान, प्रमोद निर्मल, राजेन्द्र टेम्बुलकर, जावेद खान, अभिषेक त्रिपाठी, मनोज यादव, सहित सभी पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
