मैनपाट-बस्तर के रिसार्ट्स को लीज पर देने की तैयारी: टाटा-महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों ने दिखाई रुचि

मैनपाट-बस्तर के रिसार्ट्स को लीज पर देने की तैयारी : टाटा-महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियों ने दिखाई रुचि
X

मैनपाट रिसार्ट्स (फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग राज्य के 17 सरकारी रिसार्ट्स को लीज पर देने की तैयारी में है।

ललित राठोड़ - रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग राज्य के 17 सरकारी रिसार्ट्स को लीज पर देने की तैयारी में है। टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पहले कंपनियों ने इन रिसार्ट्स का निरीक्षण करना भी शुरू कर दिया है। खास बात यह है कि, इस बार देश की दो प्रमुख कंपनियां टाटा और महिंद्रा इन रिसार्ट्स में निवेश को लेकर रुचि दिखा रही हैं। हाल ही में इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बस्तर संभाग के कोंडागांव और जगदलपुर स्थित प्रमुख रिसॉर्ट्स का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिसॉर्ट की स्थिति, पर्यटक सुविधाएं, मौजूदा ढांचा और संभावित व्यापारिक संभावनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी एकत्र की।

जगदलपुर वर्तमान में छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय पर्यटन केंद्र बन चुका है। यहां पर्यटन विभाग द्वारा संचालित रिसॉर्ट पर्यटकों की पहली पसंद में शामिल है। विभाग को अकेले जगदलपुर रिसॉर्ट से हर साल लाखों रुपये की आमदनी होती है। अब जब देश की शीर्ष कंपनियां रुचि दिखा रही हैं, तो संभावना है कि ये दोनों कंपनियां लीज के टेंडर में हिस्सा लेंगी। इससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और रिसॉर्ट्स को बेहतर सुविधा व संचालन के साथ राष्ट्रीय पहचान भी मिल सकेगी।



हिल स्टेशनों के रिसॉर्ट्स पर बड़ी कंपनियों की नजर
छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के रिसॉर्ट्स को लीज पर देने की योजना में हिल स्टेशन पर बने रिसॉर्ट्स को लेकर बड़ी कंपनियों ने खास रुचि दिखाई है। टाटा और महिंद्रा जैसी दिग्गज कंपनियों को मैनपाट, चिल्पी और कुरदर घाटी में स्थित रिसॉर्ट्स की लोकेशन बेहद आकर्षक लगी है। इन प्राकृतिक स्थलों की सुंदरता और पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए कंपनियां लीज प्रक्रिया में भाग लेने पर विचार कर रही हैं। विभाग की ओर से सभी 17 सरकारी रिसॉर्ट्स का फील्ड विजिट कराया जा चुका है, ताकि कंपनियां मौके पर जाकर सुविधाओं और निवेश की संभावनाओं को समझ सकें। लीज पर लेने के बाद कंपनियों को रिसॉर्ट्स को अपने अनुसार मॉडिफाई कर सुविधाएं बढ़ाने और उन्हें लग्जरी बनाने की पूरी छूट मिलेगी। विभाग 30 साल लीज पर दे सकता है।


लीज से पहले शुरू हुआ विजिट का दौर
छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के 17 सरकारी रिसॉर्ट्स को लीज पर देने की प्रक्रिया से पहले देश के बड़े शहरों से कंपनियों का राज्य में आना शुरू हो गया है। दिल्ली, मुंबई सहित अन्य महानगरों से आई कंपनियां अब तक कई प्रमुख रिसॉर्ट्स जैसे मैनपाट, चिल्पी घाटी और बस्तर का दौरा कर चुकी हैं। अभी टेंडर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, विभाग द्वारा फिलहाल सभी रिसॉर्ट्स की लीज वैल्यू तय करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा। आधा दर्जन रिसॉर्ट्स के लिए कोटेशन तैयार कर लिए गए हैं। कंपनियां न सिर्फ रिसॉर्ट्स का निरीक्षण कर रही हैं, बल्कि आसपास के पर्यटन स्थलों, स्थानीय आवागमन और संभावित विजिटर फ्लो का भी अध्ययन कर रही हैं। ज्यादातर रिसॉर्ट 10 से 20 एकड़ क्षेत्र में फैले हुए हैं, जिससे कंपनियों को नई सुविधाएं, कंस्ट्रक्शन और एक्सपेंशन के लिए भरपूर स्थान मिल सकता है।

मंजूरी के बाद टेंडर जारी किया जाएगा
पर्यटन विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि, कंपनियों ने प्रदेश के कई सरकारी रिसॉर्ट का भ्रमण किया है और उन्हें इन रिसॉर्ट्स की लोकेशन काफी पसंद आई है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये कंपनियां आने वाली टेंडर प्रक्रिया में भाग लेंगी। पर्यटन विभाग द्वारा लीज पर देने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के बाद कैबिनेट से मंजूरी के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story