स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू: तुरंत अपलोड करने होंगे अंक, बाद में नहीं बदल सकेंगे नंबर

स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू :  तुरंत अपलोड करने होंगे अंक, बाद में नहीं बदल सकेंगे नंबर
X

File Photo 

सीबीएसई स्कूलों में 10वीं-12वीं की प्रयोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं। स्कूलों को 14 जनवरी तक प्रायोगिक कार्य पूर्ण करने होंगे।

रायपुर। सीबीएसई स्कूलों में 10वीं-12वीं की प्रयोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से प्रारंभ हो चुकी हैं। स्कूलों को 14 जनवरी तक प्रायोगिक कार्य पूर्ण करने होंगे। इसके बीच सीबीएसई ने प्रायोगिक परीक्षाओं को लेकर रिमाइंडर जारी किया है। इसमें स्कूलों को सभी असेसमेंट को आसानी से और समय पर पूरा करने के लिए बोर्ड की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। निर्देश में स्कूलों को कहा गया है कि अभिभावकों और बच्चों को प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट के शेड्यूल के बारे में पहले से बता दिया जाए ताकि सख्ती से पालन हो सके। तय एग्जाम से पहले अच्छी प्रैक्टिकल आंसर बुक छात्रों को मिल जाएं।

निर्देश में आगे कहा गया है कि एक्सपेरिमेंट और प्रैक्टिकल काम को आसान बनाने में पहले से बता दिया जाए ताकि सख्ती से पालन हो सके। तय एग्जाम से पहले अच्छी प्रैक्टिकल आंसर बुक छात्रों को मिल जाएं। निर्देश में आगे कहा गया है कि एक्सपेरिमेंट और प्रैक्टिकल काम को आसान बनाने के लिए लैब में जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, सामान और इक्विपमेंट पूरी तरह से होने चाहिए। स्पेशल जरूरत वाले बच्चों के लिए इंतजाम किया जाना चाहिए ताकि वे आराम से प्रैक्टिकल एग्जाम दे सकें। स्टूडेंट्स स्कूल के तय शेड्‌यूल के हिसाब से असेसमेंट के लिए आएंगे। मार्क्स सिर्फ परफॉर्मेंस के आधार पर दिए जाएं।

सीजी बोर्ड की भी प्रायोगिक परीक्षाएं प्रारंभ
इधर, सीजी बोर्ड की भी प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से प्रारंभ हो गई हैं। माशिम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, 20 जनवरी तक प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्ण करनी होंगी। माशिम की प्रायोगिक परीक्षाएं अब तक 10 जनवरी से शुरू होती रही हैं, लेकिन साल में दो बार होने वाली परीक्षाओं को देखते हुए इस बार प्रायोगिक परीक्षाएं शीघ्र आयोजित की जा रही हैं। मुख्य परीक्षाएं भी मार्च के स्थान पर फरवरी में आयोजित होगी।

... तो रद्द हो जाएगी परीक्षा
इसके अलावा सीबीएसई ने प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट्स और इंटरनल असेसमेंट को लेकर जारी किए अपने रिमाइंडर में आगे कहा है कि असेसमेंट वाले दिन ही मार्क्स अपलोड करने होंगे। अंक अपलोड के बाद सुधार की अनुमति नहीं होगी। नेशनल या इंटरनेशनल लेवल के स्पोर्ट्स में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को कोई छूट नहीं दी जाएगी और उनके लिए अलग से प्रैक्टिकल नहीं कराए जाएंगे। कक्षा-12वीं के लिए बार्ड द्वारा अपॉइंट किए गए एक्सटर्नल एग्जामिनर ही प्रैक्टिकल असेसमेंट कर सकते हैं। किसी दूसरे एग्जामिनर का इस्तेमाल करने पर असेसमेंट रद्द हो जाएगा। गौरतलब है कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं जो 10 अप्रैल को खत्म होंगी। प्रैक्टिकल सहित प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी से 14 फरवरी के बीच कराए जाएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story