पॉवर प्लांट हादसे में 4 मजदूरों की मौत: मालिक और प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज, SDM को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी

RKM पॉवर प्लांट की लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत
राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां के RKM पॉवर प्लांट में ऊंचाई से लिफ्ट गिर गई। इस दौरान हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए रायगढ़ के अस्पताल ले जाया गया है।
RKM पॉवर प्लांट की लापरवाही मामले में SP अंकिता शर्मा ने ऑनर डॉ. अंडल अरमुगम समेत प्रबंधन के अधिकारियों खिलाफ गंभीर लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर BNS की धारा 106(1), 289, 3(5) के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जिसमें डभरा SDM बालेश्वर राम को जांच अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर ने 30 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं बीते महीने सक्ती जिले के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत को गई थी। मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई थी। दोनों ने गांव के कोचिया के पास से शराब ख़रीदा था। जिसे पीने के बाद दोनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सूरज यादव और मनोज कश्यप ने गांव के ही कोचिया भोला टंडन से अंग्रेजी शराब ख़रीदा था।
सक्ती। डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा में संचालित RKM पॉवर प्लांट की लिफ्ट गिरने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 6 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. @SaktiDistrict #Chhattisgarh #PowerPlant pic.twitter.com/WJZlH8JxrU
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) October 8, 2025
ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम
जिसे शराब पीने के बाद दोनों युवक बेहोश हो गए। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुँचाया। इस दौरान सारंगढ़ के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं परिजनों ने शराब में जहर मिलाये जाने का गंभीर आरोप लगाया था। शराब पीने से 2 युवकों की मौत के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला था। इस दौरान ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
