हिड़मा के प्रति सहानुभूति जताते पोस्ट: युवा भाजपा नेता संजय सोड़ी ने बताया इसे साजिश

भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सोड़ी
X

भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सोड़ी 

नक्सल लीडर हिड़मा के मारे जाने के बाद लगातार उसे बस्तर का हीरो बताने का प्रयास सोशल मीडिया के जरिए किया जा रहा है। इस पर युवा भाजपा नेता ने युवाओं से अपील की है।

लीलाधर राठी- सुकमा। सोशल मीडिया पर मारे गए नक्सली लीडर हिडमा के नाम पर श्रद्धांजलि देने वाले कभी बस्तर के दर्द को नहीं देखे और न ही समझ सकते हैं। दिल्ली मे छात्रों के द्वारा एक माओवादी लीडर के प्रति इतनी साहनुभूति कैसे जागी? ये कोई षड्यंत्र तो नहीं? इस बात को बस्तर के युवाओं को समझने की आवश्कता है। उक्त बातें भाजयुमो जिलाध्यक्ष संजय सोड़ी ने कही है।

श्री सोड़ी ने माओवादी केंद्रीय कमेटी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा- आंध्र के नक्सलियों के द्वारा हमेशा से बस्तर का शोषण किया जाता रहा है और प्लान के तहत षड्यंत्र रचकर देवजी की मुखबिरी पर हिडमा का इनकाउंटर कराया गया। ये कोई घटना नहीं था ये केंद्रीय कमेटी माओवादीओं का एक सोचा समझा षड्यंत्र था। एक तरफ हिडमा की मुखबिरी करवा कर दूसरी ओर हिडमा की मौत को सोशल मिडिया पर महिमामण्डल कर बस्तर का मसीहा बनाकर पोस्ट को वायरल करवाया जा रहा है, जो कई तरह के संदेहों को जन्म देता है।

नक्सली बस्तर के आदिवासियों की सिर्फ हत्या करते रहे
श्री सोड़ी ने कहा कि, नक्सल संगठन जब से बस्तर में स्थापित हुआ तब से बस्तर के आदिवासियों की हत्या कर, आदिवासियों को गुमराह किया गया। आदिवासियों के जीवन को अंधकार में रख गाँव के प्रमुख की हत्या की, पेरमा, पुजारी, युवाओं को पुलिस मुखबिरी के शक मे हत्या किया गया। परिस्थिति बदलते देख नक्सल संगठन अपनी भूमिका अपनी विचारधारा को आम जनमानस के बीच जननायक के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

संजय सोड़ी की युवाओं से अपील
संजय सोड़ी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि, नक्सली शुरू से बस्तर के विकास विरोधी थे। हिडमा के पक्ष में पोस्ट करने से पहले ये जानना जरूरी है कि, नक्सलियों ने अपने बस्तर के आदिवासियों के लिए क्या किया। हिडमा ने केंद्रीय कमेटी सदस्य होने के बावजूद सेंकड़ों आदिवासी भाइयों की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक मे किया। क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को उज्वल करने वाले शिक्षदूतों की हत्या करवाया गया, ताकि आदिवासी बच्चे शिक्षित ना हो पाएं। तो हिडमा कैसे क्रांतिकारी बना, युवाओं से अपील है कि, गलत पोस्टों को वायरल ना करें जिससे गलत धारणा उत्पन्न हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story