आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव: पेट्रोलिंग टीम पर लगाया मारपीट का आरोप, सीएसपी ने दिया जांच का भरोसा

बोरिद खुर्द गांव के लोगों ने रुद्री थाने का किया घेराव
भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में देर रात लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान बोरिद खुर्द गांव के लोगों ने रुद्री थाने का घेराव किया। उन्होंने रुद्री थाना की पेट्रोलिंग टीम पर ग्रामीणों से मारपीट और गाली- गलौच का आरोप लगाया है। इस दौरान मौके पर मौजूद सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी की समझाइश पर ग्रामीण शांति हुए। साथ ही उन्होंने मारपीट के आरोपों की जांच का आश्वासन दिया।
पीड़ित युवक ने बताया कि, वह काम से बाहर आ रहा था इसी बीच वह अपने दोस्तों के पास रुक गया। इस दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने उसे धमकाते हुए घर जाने के लिए कहा। इसी बीच पेट्रोलिंग टीम मेरी बाइक की फोटो खींच रहे थे तो मेरे दोस्त ने उन्हें उसका कारण पूछा। जिसके बाद पुलिस ने गाली- गलौज देना शुरू कर दिया। युवक ने आगे बताया कि, इस दौरान बेवजह उनसे जमकर मारपीट की गई।
धमतरी। बोरिद खुर्द गांव के लोगों देर रात लोगों ने रुद्री थाने का घेराव किया। पेट्रोलिंग टीम पर ग्रामीणों से मारपीट और गाली गलौच का आरोप लगाया है। @DhamtariDist #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/ohz0zOYUAB
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 18, 2025
सीएसपी ने कही जांच की बात
सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी ने कहा कि, मुझे पूरी घटना की जानकारी मिल गई है। लोगों ने पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर अभद्र व्यव्हार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मेरे से की है जिसकी जांच मैं स्वयं करूंगा। वहीं यदि मौके पर मौजूद युवक नशे में थे तो उनकी भी जांच की जाएगी।

