ऑपरेशन आघात: पुलिस ने फिर पकड़ा 100 बोरी अवैध तंबाखू का जखीरा, झारखंड से जशपुर लाया जा रहा था

पुलिस ने फिर पकड़ा 100 बोरी अवैध तुंबाखू का जखीरा
खुर्शीद कुरैशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत बड़ी कार्यवाही की है। यहां के लोदाम में चेकिंग के दौरान पिकअप से अवैध तुंबाखू की बड़ी खेप पकड़ी गई। जिसकी कीमत 1 लाख 11 हजार 360 रुपये बताई जा रही है। यह तंबाखू चाईबासा झारखंड से जशपुर लाया जा रहा था। लगातार की जा रही कार्यवाही में अब तक तीन ट्रकों से 400 बोरी से अधिक अवैध तंबाखू पकड़ा गया है।
थाना लोदाम पुलिस लोदाम स्थित मंडी बैरियर के पास नेशनल हाइवे- 43 पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक पिकअप वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में कच्ची तंबाखू से भरी हुई बोरी मिली। पुलिस की पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि, वह चाईबासा झारखंड से माल लेकर जशपुर आ रहा था।
100 बोरी तंबाखू और पिकअप जब्त
इस दौरान उसने पुलिस को रशीद, माल भेजने वाले का पता दिया। जिसमें 100 बोरी तंबाखू की कीमत 01 लाख 11 हजार 360 रु दर्ज था। इसी बीच पुलिस ने ड्राइवर से तंबाखू के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की। तब ड्राइवर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है आरोपी की पहचान गौतम भगत उम्र 28 वर्ष निवासी सरना टोली के रूप में हुई है।
नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
मामले में पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कार्यवाही करते हुए तंबाखू और सहित पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस ने बीते 9 दिनों में नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोदाम क्षेत्र से तीन ट्रकों से 471 बोरी अवैध तुंबाखू उत्पाद को जब्त किया है। मामले में पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है।
