तंत्रविद्या के नाम पर लालच का खेल: पैसा डबल कराने के लिए कराया तंत्र- मंत्र, तीन लोगों की हुई रहस्यमयी मौत

तंत्रमंत्र के दौरान तीन लोगों की रहस्यमयी मौत
उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन मौतों का रहस्य गहराता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि, यहां के कबाड़ व्यवसायी अशरफ मेमन सहित 3 लोगों की तंत्र- मंत्र के दौरान संदिग्ध मौत हो गई। जिसके बाद से मामले में सस्पेंस बना हुआ है। वहीं पुलिस जहरखुरानी की वजह से मौत की आशंका जाता रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना उरगा थाना इलाके की है। जहां के निजी फार्म हाउस से बुधवार देर रात तीन शव बरामद हुए हैं बताया जा रहा है कि, व्यवसायी अशरफ मेमन, सुरेश साहू और दुर्ग निवासी नीतीश कुमार का शव एक ही कमरे में मिला। शुरुआती जांच के अनुसार, बिलासपुर निवासी कथित तांत्रिक राजेंद्र कुमार 3 साथियों के साथ कोरबा पहुंचा था। इस दौरान उसने 5 लाख रुपए को तंत्र- मंत्र से 2.5 करोड़ रुपए में बदलने का दावा किया।

देर रात हुआ तंत्र- मन्त्र
पैसे को जिसे बराबर बांटने की योजना के चलते सभी इस पर राजी हो गए। जिसके बाद रात करीब 11 बजे स्क्रैप यार्ड में तंत्र- मंत्र का कथित अनुष्ठान शुरू किया गया। इस दौरान तीनों को तांत्रिक राजेन्द्र कुमार ने एक- एक करके कमरे के अंदर बुलाया। सभी को नींबू देने और जमीन पर रस्सी से घेरा बनाने के बाद कमरे में बंद कर दिया।

तंत्रविद्या के बाद मृत मिले तीनों
तांत्रिक ने बताया कि, कमरा 30 मिनट से एक घंटे बाद खोला जाएगा। आधा घंटा पूरा होने के बाद जब कमरा खोला गया तो तीनों मृत पड़े मिले। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस दौरान मृतकों को अस्पताल भी ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

जहरखुरानी की आशंका
इस घटना के बाद से कथित तांत्रिक राजेंद्र फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक साथी की तलाश जारी है। मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि, शुरुआती जांच में जहरखुरानी की आशंका जताई जा रही है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट होगा। वहीं फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर यार्ड को सील कर दिया है।

कोरबा में पैसा डबल करने की तंत्रविद्या के बाद तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर मौत के रहस्यों का तलाश कर रही है. @KorbaDist #Chhattisgarh @korbapolice pic.twitter.com/M6gHvOXuJ8
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 11, 2025
