27 साल की युवती ने 52 साल की अधेड़ को मार डाला: दातून तोड़कर फेंकने के मामूली विवाद में ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी महिला हेमा भारती
X

आरोपी महिला हेमा भारती

दुर्ग जिले में दातून तोड़ने के मामूली विवाद को लेकर एक महिला ने अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आनंद नारायण ओझा- दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर दातून तोड़ने के मामूली विवाद पर एक महिला ने दूसरी महिला की मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद अब आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है।

प्रार्थी रूप राम बघेल ग्राम बोरीद के रहने वाले हैं। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, उनकी पत्नी मृतिका राधाबाई बघेल उम्र 52 साल को आरोपी हेमा भारती के बीच दातून तोड़कर फेंकने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। इस दौरान हेमा भारती ने उनकी पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। जिससे प्रार्थी की पत्नी राधाबाई को गंभीर चोंटे आई और उसने दम तोड़ दिया।

आरोपी महिला गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज किया। विवेचना दौरान मामला गंभीर किस्म का होने से मृतिका के शव का पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से कराया गया। वहीं घटनास्थल की जांच करने पर मारपीट कर हत्या करना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। महिला की पहचान हेमा भारती, पति पारस भारती, उम्र 27 साल के रूप में हुई है।

Search on web

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story