अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरफ्तार: पुलिस को चकमा देकर हो गया था फरार, इससे पहले पकड़े गए थे चार आरोपी

अंतरराज्यीय पशु तस्कर
X

पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्कर को किया गिरफ्तार 

मरवाही पुलिस ने फरार चल रहे पांच अंतरराज्यीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले चार आरोपियों को गिरफ़्तारी हो चुकी है।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ की मरवाही पुलिस ने एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर अन्य राज्यों में पशुओं की तस्करी करता था। पुलिस की कार्यवाई के दौरान आरोपी सियाराम साहू चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद अब पुलिस ने उसे मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से दबोचा है। इससे पहले चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

दरअसल, यह गिरफ्तारी पुलिस की अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का सीधा परिणाम है। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर मरवाही एसडीओपी दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी सनीप रात्रे ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। जिसमें फरार और सक्रिय पशु तस्करों की जानकारी साझा की गई थी।

30 जुलाई से था फरार
30 जुलाई को पेंड्रा क्षेत्र में मवेशियों को बिना दस्तावेज़ ले जाते हुए कुछ आरोपियों को पकड़ा गया था। हालांकि, उस समय पुलिस को चकमा देकर एक आरोपी सियाराम साहू भाग खड़ा हुआ था। जिसके बाद अब पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सियाराम साहू लंबे समय से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर पशुओं की अवैध तस्करी में शामिल था।

चार आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ़्तारी
पुलिस ने आरोपी पर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि गौवंश तस्करों के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story