अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का शिकंजा: एक युवक को किया गिरफ्तार, 56 पौवा देशी- अंग्रेजी शराब बरामद

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शराब तस्कर
दिलीप वर्मा- तिल्दा/ नेवरा। छत्तीसगढ़ की तिल्दा- नेवरा पुलिस ने अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखकर बिक्री करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से 56 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब भी बरामद हुआ है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार, नेवरा पुलिस एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि, स्टेट बैंक के पास नेवरा निवासी राजेश उर्फ पप्पन पंजवानी अवैध रूप से शराब रखकर लोगो को बिक्री कर रहा है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को दबोचा।
56 पौवा देशी- अंग्रेजी शराब जब्त
कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से 56 पौवा देशी/अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार देर शाम न्यायालय में पेश किया।
