पीएम का छत्तीसगढ़ दौरा: डॉक्टर रमन को प्रोत्साहन और साय सरकार को आत्मविश्वास दे गए मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी
X

रजत महोत्सव में रामनामी पगड़ी पहनाकर पीएम मोदी का स्वागत किया गया 

प्रधानमंत्री मोदी छत्तीसगढ़ में लगभग छह घंटे का अपना प्रवास पूरा कर लौट गए। पीएम रजत महोत्सव को संबोधन की शुरुआत में लगभग 1 मिनट तक छत्तीसगढ़ी में बोलते रहे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश सरकार ने भव्य रजत महोत्सव का आयोजन किया है। इस महोत्सव की शुरुआत करने शनिवार 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंचे।

सुबह लगभग पौने दस बजे पहुंचे। सबसे पहले सत्य साईं हॉस्पिटल में दिल का इलाज करा चुके बच्चों से 'दिल की बात' की। फिर ब्रह्माकुमारीज के नए भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद छत्तीसगढ़ के नए भव्य विधानसभा भवन का लाकार्पण किया। वहां से शहीद वीरनारायण सिंह जनजातीय संगहालय का लोकार्पण किया। फिर आज के सबसे बड़े भव्य रजत महोत्सव के लिए पहुंचे। यहां उन्हें लाखों लोगों की मौजूदगी में खुली जीप पर सवार कर मंच तक लाया गया। यहां रामनामी समुदाय की खास पगड़ी पहनाकर पीएम का स्वागत किया गया।

नए विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न स्व. अटल जी की प्रतिमा का लाकार्पण पीएम ने किया।

नए विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ निर्माता भारत रत्न स्व. अटल जी की प्रतिमा का लाकार्पण पीएम ने किया।

चर्चा में है डॉ. रमन की तारीफ और सीएम साय का आत्मविश्वास
पीएम मोदी आज पूरे रंग में दिखे। उन्होंने विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह और रजत महोत्सव दो ही सथानों पर अपने संबोधन में डा. रमन सिंह की खुलकर तारीफ की। उन्हें अपना मित्र भी बताया। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी सराहना की। श्री साय भी रजत महोत्सव के दौरान स्वागत भाषण में जमकर बोले। प्रधानमंत्री की मौजूदगी में श्री साय उत्साह से लबरेज नजर आए। इस दौरान उन्होंने जमकर अपने काम भी गिनाए। मंच से संबोधन के दौरान उनका आत्मविश्वास आज अलग ही रंग में दिखा।

आइए देखते और सुनते हैं, समारोह की खास बातें-

  • छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की खास झलकियां।
  • रजत महोत्सव को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ी में लगभग एक मिनट तक बोलते रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • नक्सलवाद से छत्तीसगढ़ और देश को मुक्ति दिलाने पर क्या बोले पीएम मोदी, सुनिए...

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवा रायपुर स्थित नए भवन का लोकार्पण करते हुए पीएम मोदी।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story