पीएम मोदी आएंगे रायपुर: पहली बार आ सकते हैं ठाकरे परिसर, तैयारियां शुरू

पीएम मोदी आएंगे रायपुर : पहली बार आ सकते हैं ठाकरे परिसर,  तैयारियां शुरू
X

File Photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार इसी माह दूसरी बार रायपुर आगमन होने वाला है। इस बार वे नया रायपुर में होने वाली डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगातार इसी माह दूसरी बार रायपुर आगमन होने वाला है। इस बार वे नया रायपुर में होने वाली डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। अब तक प्रधानमंत्री का जितनी बार भी रायपुर आगमन हुआ है, वे कभी भी भाजपा कार्यालय नहीं गए हैं। इस बार उनके कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आने की पूरी संभावना है। 28 नवंबर की शाम को वे जब रायपुर पहुंचेंगे, तो विमानतल से लेकर भाजपा कार्यालय तक उनका रोड शो होगा।

ठाकरे परिसर में कुछ समय वे रहेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब पीएम मोदी ठाकरे परिसर आएंगे। इसको लेकर भाजपा का प्रदेश संगठन तैयारी में भी जुट गया है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर बस पीएमओ से अंतिम मंजूरी का ही इंतजार है। पहली बार रायपुर में अखिल भारतीय डीजी-आईजीपी कांफ्रेंस हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर आएंगे। उनके आगमन को लेकर जहां एक तरफ प्रदेश सरकार तैयारी में जुटी है, वहीं भाजपा का प्रदेश संगठन इसको लेकर अलग ही तैयारी कर रहा है।

पीएमओ से अंतिम मंजूरी का आना शेष
प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को 11 साल हो चुके हैं, इस बीच उनका कई बार रायपुर आना हुआ है। लेकिन कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर आए हों। पहले भी वे यहां पर रात्रि विश्राम कर चुके हैं, लेकिन वे भाजपा कार्यालय नहीं गए। लेकिन इस बार उनके आगमन का लाभ लेते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन ने उनको ठाकरे परिसर आमंत्रित किया है। भाजपा नेताओं की मानें तो पीएम मोदी का भाजपा कार्यालय आने का कार्यक्रम वैसे तो तय ही है, लेकिन अभी पीएमओ से अंतिम मंजूरी का आना शेष है। इसके बाद भी पीएम का आना तय मानकर भाजपा कार्यालय में तैयारी चल रही है।

छावनी बनेगा ठाकरे परिसर
यह तय है कि पीएम मोदी के भाजपा कार्यालय के आगमन के समय ठाकरे परिसर पूरी तरह से छावनी में बदल जाएगा। ठाकरे परिसर में सिर्फ वहीं रह पाएंगे जिनका पीएम के कार्यक्रम के लिए नाम होगा। जिनका सूची में नाम नहीं होगा, उनको ठाकरे परिसर में प्रवेश नहीं मिल सकेगा। पीएम ठाकरे परिसर में कितनी देर तक रहेंगे, यह अभी तय नहीं है। पीएमओ से मंजूरी के बाद तय होगा कि उनका ठाकरे परिसर का कार्यक्रम कितने समय का होगा।

विमानतल से ठाकरे परिसर तक होगा भव्य स्वागत
पीएम मोदी के आगमन पर जहां उनका विमानतल पर भव्य स्वागत होगा, वहीं विमानतल से लेकर ठाकरे परिसर तक रास्ते में एक दर्जन स्थानों पर उनका स्वागत होगा। इसके लिए मंच बनाएं जाएंगे। इन मंचों पर जहां भाजपा के नेता रहेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ी परंपरा से भी उनका स्वागत होगा। इसके लिए अलग-अलग छत्तीसगढ़ी लोक कला और नृत्य दलों को बुलाया जाएगा। इसी तरह के स्वागत की तैयारी बीते माह 31 अक्टूबर को भी उनके आगमन पर की गई थी। लेकिन तब वे यहां पर रात्रि विश्राम नहीं कर सके थे और उनका कार्यक्रम बदल गया था तो वे 31 अक्टूबर के स्थान पर एक नवंबर को पहुंचे थे। तब भी उनका भव्य स्वागत किया गया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story