1 नवंबर की सुबह पहुंचेंगे पीएम मोदी: बिना नाश्ता - भोजन किए लगातार पांच कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

1 नवंबर की सुबह पहुंचेंगे पीएम मोदी : बिना नाश्ता- भोजन किए, लगातार पांच कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो ) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ रायपुर, नवा रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर एक संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ रायपुर, नवा रायपुर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर एक संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। खास बात ये है कि वे 1 तारीख को दिन भर में पांच कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बीच लंच के लिए भी समय नहीं होगा। संभावित शेड्यूल में इसका जिक्र नहीं है।

ये है दौरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री 1 नवंबर को सुबह 7.35 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान बी 777 से रायपुर के लिए उड़ान भरकर 9 बजकर 40 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पर पंहुचेंगे। इसके बाद 9.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा श्री सत्य साई संजीवनी बाल हृदय अस्पताल नवा अस्पताल नवा रायपुर में 10 बजे पंहुचेंगे।

आयोजित दिल की बात कार्यक्रम में 250 बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे जिनका हदय रोग का सफल आपरेशन हो चुका है। 10.35 बजे वे यहां से सड़क मार्ग से निकलकर ब्रम्हकुमारी भवन नवा रायपुर के कार्यक्रम में शामिल होकर ब्रम्हकुमारी भवन शांति शिखर का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम 11.30 बजे तक चलेगा।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
वहीं इसके बाद 11.35 बजे वे यहां से निकलकर नवा रायपुर में विधानसभा के नए भवन में पंहुचेंगे। यहां वे 11.45 से 12.10 बजे तक रहेंगे। इस दौरान वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसी दौरान वे नए विधानसभा भवन का लोर्कापण करेंगे। यह कार्यक्रम 1.15 बजे तक होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री 1.20 बजे निकल कर 1.30 बजे नवा रायपुर में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम 2.15 बजे तक होगा, इसके बाद प्रधानमंत्री 2.20 बजे सड़क मार्ग से राज्योत्सव स्थल पर आएंगे। यहां होने वाले राज्योत्सव का उद्घाटन 2.30 बजे करने के बाद वे यहां शाम 4 बजे तक रहेंगे। इसके बाद 4 बजकर 5 मिनट पर वे राज्योत्सव स्थल से निकलकर 4.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। यहां से 4.25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story