आईबी ग्रुप के 'फिश फीड प्लांट' का उद्घाटन: पीएम मोदी कर रहे शुभारंभ, देखिए LIVE..

दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ
रायपुर। पीएम नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री- धान्य योजना-दलहन आत्मनिर्भरता मिशन की आज शुरुआत करेंगे। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित आईबी ग्रुप के अत्याधुनिक फिश फीड प्लांट का पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे। यह विशाल प्लांट 'प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना' के अंतर्गत स्थापित किया गया है। यह उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में मछली आहार की बढ़ती मांग को पूरा करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
प्रधानमंत्री- धान्य योजना-दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के तहत पीएम मोदी देशभर के किसानों को 42, 000 करोड़ से अधिक की बड़ी सौगात देंगे। वहीं पीएम मोदी कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1 हजार 100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। यह कार्यक्रम किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
