पिटबुल डॉग के मालिक पर FIR: उधार वसूलने आए कारोबारी पर किया था हमला

डॉग बाइट
रायपुर। उधारी में लिए सामान का पैसा वसूलने आए कारोबारी पर हमला करने वाले खतरनाक पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ खम्हारडीह थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। कारोबारी से नाराज चिकित्सक ने उनसे गाली-गलौज की, इसी दौरान उसके दो कुत्ते पालतू कारोबारी को काटने लगे। इन कुत्तों के द्वारा पहले भी कई लोगों को अपना शिकार बनाया गया है, जिसे लेकर अनुपम नगर में काफी नाराजगी है।
घटना 25 जनवरी की थी उस दौरान सोफा और परदे की दुकान में काम करने वाला सुरेश यादव अपने कुछ साथियों के साथ अनुपम नगर में रहने वाले डा. अक्षय राव के घर पुराना पैसा वसूलने आए थे। बताया जाता है कि पहले तो डाक्टर ने उन्हें बहाना बनाकर टालने की कोशिश की। जब वे नहीं माने, तो वह गाली-गलौज पर उतारू हो गया। इसी दौरान उसके पिटबुल प्रजाति के दो डॉग घर से बाहर निकल आए। बाकी लोग तो भाग गए, मगर सुरेश उनका शिकार हो गया और कुत्तों ने उसके पैर सहित विभिन्न हिस्सों को काट खाया।
इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में डा. राव के पालतू कुत्तों के प्रति नाराजगी फैल गई। इस मामले में सुरेश यादव के साथ हरीश संभारे की शिकायत पर डा. अक्षय राव के खिलाफ धारा बीएनएस की धारा 291 और 296 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है। उनके पालतू कुत्ते पूर्व में भी कामवाली बाई, आने वाले सेल्समैन सहित कई लोगों पर हमला कर चुके हैं।
निगम ने अक्षय राव को दिया नोटिस, पिटबुल डॉग बाइट मामला
नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणिग्रही ने राजधानी के अनुपम नगर निवासी अक्षय राव को नोटिस भेजा है। नोटिस में प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते को तत्काल सुरक्षित रूप से हटाने या बाड़ेबंदी कर पूर्णरूप से नियंत्रित अवस्था में बांधकर रखने निर्देश दिए है। ऐसा नहीं होने पर नियम अनुसार कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
डॉग बाइट का विषय गंभीर
निगम आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है। विदित हो कि स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गत 16 जुलाई 2024 को भी श्री राव को उनके द्वारा रखे गये पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते द्वारा डॉग बाइट की घटना होने पर नोटिस दिया गया था, पर डॉग बाइट की घटना की पुनरावृत्ति होने से इसे जनस्वास्थ्य की दृष्टि से गंभीर विषय माना गया है।
पिटबुल डॉग के हमले से घायल हुआ था युवक
दरअसल खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में गत दिनों पिटबुल डॉग ने एक युवक के पैर को बुरी तरह से नोच लिया। शोर मचाने पर पास-पड़ोस के रहवासी युवक को बचाने पहुंचे, तब जाकर डॉग के मालिक ने युवक को अपने कुत्ते के चंगुल से मुक्त कराया।
पिटबुल डॉग के हमले से सुरेश यादव नाम का युवक घायल हुआ। सुरेश अपने साथी के साथ उस दिन डॉ. अक्षय राव के घर किसी सामान डिलीवरी के पैसे लेने आया था। इस दौरान डॉग बाइट की घटना हुई। इसी संदर्भ में निगम के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को डॉ. अक्षत राव को उनके प्रतिबंधित पिटबुल नस्ल द्वारा डॉग बाइट की घटना के सिलसिले में नोटिस दिया है।
