पेंड्रा में सर्दी का सितम: तापमान 8 डिग्री तक गिरा, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन

पेंड्रा में कड़ाके की ठंड शुरू
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में इस सर्दी मौसम की कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि अमरकंटक में भी तापमान 7 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है।
बता दें कि, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर गर्माहट ले रहे हैं। शीतलहर की वजह से ठंडी हवाओं ने पूरे क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ा दी है। खासकर ग्रामीण इलाके के साथ ही शहरी इलाकों में भी इससे राहत पाने के लिए अलाव जलाने की अव्यवस्था नजर आ रही है। गौरतलब है कि, स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की उचित व्यवस्था नहीं की गई है।
पेंड्रा जिले मरवाही जिले में सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े। शीतलहर से जनजीवन ठिठुरा, लोग अलाव जलाकर राहत ले रहे। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की चेतावनी दी है।@GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #Weather #WINTER pic.twitter.com/Ym52bP5lWB
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 13, 2025
मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने की जताई संभावना
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। हवा में नमी कम होने से तापमान में गिरावट के साथ अधिक ठंडे दिन और रातें होंगी। इस शीतलहर का प्रभाव पूरे उत्तर छत्तीसगढ़ क्षेत्र में रहेगा और लोगों को विशेष सतर्कता बरतने, बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। यह सर्दी की शुरुआत इस बार तेज रही है और आने वाले दिनों में इसका असर और गहरा होने वाला है, जिसका प्रभाव जनजीवन पर स्पष्ट तौर से नजर आ रहा है।
