वॉइस ऑफ GPM लिटिल चैम्प सिंगिंग कॉम्पिटिशन: सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत की, वातावरण हुआ खुशनुमा

मंच पर प्रस्तुति देते हुए नन्हा कलाकार
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में कर्मचारी प्रतिभा मंच के तत्वाधान में एक भव्य सिंगिंग कॉम्पिटिशन वॉइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 6 वर्ष से 20 वर्ष आयु वर्ग के बच्चो ने अपनी गायकी की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। यह आयोजन बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। जो न केवल मनोरंजन का स्रोत बना बल्कि कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी कर गया।
इस आयोजन में 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें क्लासिकल, लोकगीत, बॉलीवुड हिट्स और आधुनिक गीतों की विविध श्रेणियां शामिल थीं। जूरी पैनल में उषा पवार और मीनाक्षी केशरवानी जैसे विशेषज्ञ थे, जिन्होंने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।
मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां
प्रतियोगिता के दौरान मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां हुईं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से आए प्रतिभागियों ने अपने सुमधुर गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और दर्शकों से तालियां बटोरीं। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को सम्मानित करने के साथ हुआ। 6 से 14 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर आराध्या विश्वकर्मा और 15 से 20 आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर सताक्षी तिवारी रहीं, जिन्हें पुरस्कार से नवाजा गया।
पेंड्रा जिले में वॉइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्प सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया। जिसमें 6 से 20 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #singing #Song #Competition #Children pic.twitter.com/mgjIAOimjR
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 4, 2025
इन्होंने ने भी गाने गाकर प्रतिभागियों का बढ़ाया हौसला
यह आयोजन कर्मचारी प्रतिभा मंच जिला जीपीएम की एक पहल है, जो नियमित रूप से ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है। बच्चों के बीच पहुंचे डिप्टी कलेक्टर अमित बेक, एसडीओपी दीपक मिश्रा और महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा भी खुद को गाने से रोक नहीं पाए और एक से एक गाने गाकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
पेंड्रा जिले में वॉइस ऑफ जीपीएम लिटिल चैम्प सिंगिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया। @GPM_DIST_CG#Chhattisgarh #singing #Song #Competition pic.twitter.com/SdKIvrZYXH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 4, 2025
