पुलिस ने पारधी गैंग का किया खुलासा: घर में घुसकर लाखों की चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, 3 अब भी फरार

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के मरवाही में दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों की चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय पारधी गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
दरअसल, यह घटना मरवाही थाना क्षेत्र के बरेता वार्ड की है। 9 दिसंबर 2025 की शाम शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क जीवन यादव के घर चोरों ने पीछे के दरवाजे का टीन शेड तोड़कर प्रवेश किया। चोरों ने महज आधे घंटे में घर के तीन कमरों के ताले तोड़कर करीब साढ़े सात लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 2 लाख 15 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए।
ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के निर्देशन में एसडीओपी दीपक मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने 10 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसके साथ ही टावर लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर सुराग जुटाते हुए आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पेंड्रा जिले में दिनदहाड़े घर में घुसकर लाखों की चोरी करने वाले पारधी गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और 3 फरार है। @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #Theft pic.twitter.com/FCk6kJSGz3
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 29, 2025
चोरी की वारदात को अंजाम देने पारधी गैंग का खुलासा
जांच में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय पारधी गैंग का खुलासा हुआ। पुलिस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) से मुख्य आरोपी महराणा पारधी (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों पोची उर्फ योगी पारधी और जेसपाल सिंह पारधी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी का माल भोपाल निवासी पप्पू उर्फ ज्ञान सिंह अहिरवार को 4 लाख 75 हजार रुपये में बेचा गया था। पुलिस ने आरोपी महराणा के कब्जे से उसके हिस्से के 19 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस के अनुसार, इस मामले में शेष तीन आरोपी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी शनिप रात्रे, साइबर सेल प्रभारी सुरेश ध्रुव सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
