समाज सेवा की अनूठी मिसाल हैं हर्ष छाबरिया: सड़कों-गलियों और सार्वजनिक स्थलों को साफ-सुथरा कर लाते हैं हरियाली

समाज सेवा की अनूठी मिसाल हैं हर्ष छाबरिया
X

समाजसेवी हर्ष छाबरिया

पेंड्रा जिले के समाजसेवी हर्ष छाबरिया पिछले 10 वर्षों से बिना किसी सहायता के स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।

आकाश पवार - पेंड्रा। स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण का एक अंग है। स्वच्छ रहकर ही स्वस्थ जीवन की कल्पना की जा सकती है। इसी तर्ज पर तालाब हमारी धरोहर और शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा पेंड्राजिले के समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने उठाया है। उन्होंने शहर के ऐतिहासिक और धार्मिक मान्यताओं वाली जगहों के साथ-साथ नगर के मुक्तिधामों को संवारने के लिए संकल्पित नजर आते हैं।

वहीं यह अभियान बीते दस सालों से चलाया जा रहा है। जिसके लिए हर्ष छाबरिया और उनकी पूरी टीम प्रतिबद्ध है, जो लगातार निःस्वार्थ सेवा भाव से सार्वजनिक जगहों के सफाई का बीड़ा उठाते आ रहे हैं। बिना किसी सहायता के सालों से स्वच्छता अभियान में जुटे हर्ष छाबरिया एक आम नागरिक ने अपने शहर को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है। कई सालों से वह अपने खर्चे पर सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर रहे हैं। झाड़ू थामकर कचरा साफ करने से लेकर लोगों को जागरूक करने तक हर्ष ने स्वच्छता को अपनी जिंदगी का मकसद बना लिया है।

लोगों को स्वच्छता का महत्त्व समझाते हैं हर्ष
शुरुआत में हर्ष अकेले ही गंदगी से जूझते थे, लेकिन उनके जज्बे ने धीरे-धीरे दूसरों को भी प्रेरित किया। आज उनके साथ कई स्वयंसेवक जुड़ चुके हैं। हर्ष गीले और सूखे कचरे को अलग करने की आदत को बढ़ावा देते हैं और लोगों को स्वच्छता का महत्व समझाते हैं।

मेरा शहर मेरा घर, इसे साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है- हर्ष
हर्ष छाबरिया कहते हैं कि, मेरा शहर मेरा घर है। इसे साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उनकी मेहनत से शहर के कई इलाकों में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर हुई है। स्थानीय लोग भी उनके इस प्रयास की तारीफ करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story