पेंड्रा तिराहे पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने ऑटो को मारी टक्कर, बच्ची समेत दो की हालत गंभीर

धनपुर तिराहे में कार ने ऑटो को मारी टक्कर
आकाश पवार - पेंड्रा। क्षेत्र के धनपुर गांव तिराहे पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुई इस भिड़ंत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
दो गंभीर घायल, बच्ची भी शामिल
हादसे में ऑटो सवार एक पुरुष और एक बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
#पेंड्रा के धनपुर तिराहे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची सहित दो लोगों को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य यात्रियों को हल्की चोटें लगीं।@GPM_DIST_CG #roadaccident #Chhattisgarh pic.twitter.com/fVo3O4WYYD
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) November 14, 2025
अन्य यात्रियों को भी आई चोटें
कार और ऑटो में सवार अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने पर पेंड्रा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने कार और ऑटो को जब्त कर लिया है तथा हादसे के कारणों की जांच जारी है।
