राइस मिल में घुसा भालू: शहद खाने की लालच के चलते 30 फीट उपर फंसा, निकालने में जुटा वन विभाग

राइस मिल में घुसा भालू : शहद खाने की लालच के चलते 30 फीट उपर फंसा, निकालने में जुटा वन विभाग
X

मरवाही वन मंडल 

पेंड्रा के मरवाही वन मंडल अंतर्गत लरकेनी- धनपुर मार्ग स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में एक जंगली भालू घुस आया।

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के मरवाही वन मंडल अंतर्गत लरकेनी- धनपुर मार्ग स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में एक जंगली भालू घुस आया। बताया जा रहा है कि भालू टिन शेड पर लगे मधुमक्खी के छत्तों का शहद खाने के लिए ऊपर चढ़ गया, लेकिन करीब 30 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद वहीं फंस गया।

भालू की मौजूदगी से मिल कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिल संचालक प्रदीप साहू ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वन अधिकारियों के अनुसार भालू को सुरक्षित तरीके से नीचे उतारने की योजना बनाई जा रही है, ताकि उसे बिना नुकसान पहुंचाए जंगल की ओर भेजा जा सके। देर शाम या रात तक रेस्क्यू या खदेड़ने की कार्रवाई किए जाने की संभावना है।

इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से क्षेत्र के ग्रामीणों और मिल मजदूरों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौके के आसपास न जाएं और प्रशासन का सहयोग करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story