खेल मैदान जा रही ऑटो पलटी: स्कूली छात्राएं और खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर

स्कूली छात्राएं और खिलाड़ी घायल, दो की हालत गंभीर
X

हादसे में घायल खिलाड़ी जिला अस्पताल में भर्ती

पेंड्रा में खेल आयोजन के दौरान बड़ा हादसा हुआ, खेल मैदान जा रही छात्राएं और खिलाड़ी ऑटो पलटने से घायल हो गए। हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आकाश पवार - पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां तेज़ रफ़्तार ऑटो पलटने से आधा दर्जन से अधिक स्कूली छात्राएं और खिलाड़ी घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मवेशी से भिड़ी ऑटो, सड़क किनारे पलटी
जानकारी के अनुसार, कन्या प्राथमिक शाला और हाई स्कूल सिवनी से लगभग 6 से 7 छात्राएं और खिलाड़ी एक ऑटो में सवार होकर पेंड्रा के खेल मैदान जा रहे थे। इसी दौरान मेन रोड पर तेज़ रफ्तार ऑटो की मवेशी से टक्कर हो गई, जिससे ऑटो असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का उपचार जारी है।

खेल आयोजन में लापरवाही पर उठे सवाल
बताया जा रहा है कि जिले में चल रहे खेल आयोजन के लिए खिलाड़ियों को स्कूलों से मैदान तक पहुंचाने की जिम्मेदारी खेल प्रबंधन की है, लेकिन व्यवस्था के बावजूद छात्राओं को ठूंसकर ऑटो में भेजा जा रहा था। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों के लिए साधन उपलब्ध कराने के बावजूद प्रबंधन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

जांच की मांग
हादसे के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story