कड़ाके की सर्दी से कांपा पेंड्रा: साफ मौसम के बीच ठंडी हवाओं का असर, सुबह का तापमान पहुँचा 7 डिग्री

सुबह की ठंड में पेंड्रा में छाई हल्की धुंध
आकाश पवार - पेंड्रा। पहाड़ी और वन क्षेत्रों में सर्द हवाओं का असर एक बार फिर तेज होता दिख रहा है। पेंड्रा और अमरकंटक में आज सुबह न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास हुआ। मौसम साफ़ जरूर है, लेकिन हवा में ठिठुरन बनी हुई है।
सुबह से मौसम ठंडा, दिन में हल्की धूप
सुबह के समय आसमान पूरी तरह साफ़ रहा, जबकि दिन चढ़ने के साथ हल्की धूप निकलने की संभावना है। हालांकि तेज़ सर्द हवाओं के कारण तापमान बढ़ने के बावजूद ठंडक बरकरार रहेगी। दोपहर तक मौसम कुछ हद तक सुहावना महसूस हो सकता है।
#पेंड्रा और अमरकंटक में आज सुबह 7 डिग्री तापमान के साथ कड़ाके की ठंड महसूस हुई। साफ़ आसमान के बावजूद ठंडी हवाएं दिनभर सर्दी का असर बनाए रखेंगी।@GPM_DIST_CG #Weather #ColdWave pic.twitter.com/2SYvtI5LKv
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 23, 2025
पहाड़ी इलाकों में ज्यादा असर, शाम को फिर बढ़ेगी ठंड
अमरकंटक और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडी हवाओं का असर ज्यादा देखा जा रहा है। पेंड्रारोड और ग्रामीण इलाकों में पारा लगातार निचले स्तर पर बना हुआ है। शाम ढलते ही ठंड में और इजाफ़ा होने की संभावना है, जिससे दिनभर की हल्की राहत भी खत्म हो सकती है।
दोपहर में मामूली बढ़ोतरी, लेकिन सतर्कता ज़रूरी
दिन के समय तापमान में थोड़ा इज़ाफ़ा हो सकता है, लेकिन हवा की नमी और पहाड़ी ठंड लोगों को गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस करवाती रहेगी। बुजुर्गों और बच्चों के लिए प्रशासन द्वारा सावधानी बरतने की सलाह दी जा सकती है।
अगले एक-दो दिन शीतलहर जैसे हालात सम्भव
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक-दो दिनों तक क्षेत्र में शीतलहर जैसे हालात बने रह सकते हैं। सुबह-शाम धुंध और सर्द हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं।
स्वास्थ्य सलाह
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ठंड से बचाव के लिए गरम कपड़े पहनने, सुबह की सैर कम करने और गरम पेय पदार्थों का सेवन बढ़ाने की सलाह दी है, ताकि सर्दी-जुकाम और मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।
