CG Weather Update: शीतलहर का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरा; पेंड्रा में घने कोहरे की चादर

Weather Alert
X

पेंड्रा में छाया घना कोहरा

पेंड्रा और अमरकंटक क्षेत्र में न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। घने कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन और यातायात दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में कड़ाके की ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। पेंड्रा और अमरकंटक क्षेत्र में न्यूनतम तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जिससे शीतलहर और ठिठुरन भरी ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।

लगातार गिर रहा तापमान
पिछले कुछ दिनों से इलाके में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह और देर शाम ठिठुरन का असर अधिक महसूस किया जा रहा है।

घने कोहरे से विजिबिलिटी कम
सुबह के समय पूरे क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहता है, जिसके कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। कोहरे की मोटी परत के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है और यातायात प्रभावित हो रहा है।

ग्रामीण इलाकों में अलाव का सहारा
ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव जलाने को मजबूर हैं। कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और देर शाम लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भी भीड़ कम नजर आ रही है।

मौसम विभाग और पुलिस की अपील
मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को देखते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलने और अनावश्यक यात्रा से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, पुलिस विभाग ने भी वाहन चालकों से कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का उपयोग करने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है।

आगे और बढ़ सकती है ठंड
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे शीतलहर का प्रभाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story