अमरकंटक में असम के छात्र की पिटाई: यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पांच आरोपियों को निकाला, न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन

Assam Student Assault
X

घटना के बाद विश्वविद्यालय में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन

अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय के बॉयज हॉस्टल में असम के छात्र पर हमला हुआ, जिसको गंभीर चोटें आई। प्रशासन ने CCTV जांच के बाद 5 छात्रों को निष्कासित किया।

आकाश पवार - पेंड्रा। अमरकंटक स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में छात्र हिंसा का गंभीर मामला सामने आया है। गुरु गोविंद सिंह बॉयज हॉस्टल में असम के छात्र के साथ की गई मारपीट ने परिसर में तनाव बढ़ा दिया है। जिसपर न्याय की मांग को लेकर छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन बोल दिया, घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को निष्कासित कर दिया।

असम के छात्र पर हॉस्टल में हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, असम निवासी छात्र हिरोज ज्योति दास (एम.ए. अर्थशास्त्र, प्रथम वर्ष) ने प्रशासन को लिखित शिकायत दी। उन्होंने बताया कि, हॉस्टल में 4-5 छात्रों ने उनका पता और विभाग पूछने के बाद यह जानकर कि वे असम से हैं, उन पर बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावरों ने उन पर लात-घूंसे और मुक्कों से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला अस्पताल में भर्ती, नाक की हड्डी टूटी
घायल अवस्था में छात्र को गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकीय जांच में नाक की हड्डी टूटने, आंखों में अंदरूनी रक्तस्राव, चेहरे पर कई गंभीर चोंट की पुष्टि हुई। इस घटना ने परिसर में आक्रोश फैला दिया। विभिन्न छात्र संगठनों ने धरना दिया और कड़ी कार्रवाई व निष्पक्ष जांच की मांग की।


CCTV के आधार पर 5 छात्र निष्कासित
घटना की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय की अनुशासन समिति ने तत्काल जांच शुरू की। CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर निम्न छात्रों को निष्कासित कर दिया गया-

अनुराग पांडेय

जतिन सिंह

रंजीत त्रिपाठी

विशाल यादव

उत्कर्ष सिंह


पुलिस कार्रवाई शुरू
अस्पताल मेमो के आधार पर इन 5 छात्रों के खिलाफ गौरेला थाने में पुलिस कार्रवाई भी शुरू की जा रही है। घटना ने एक बार फिर विश्वविद्यालय परिसरों में क्षेत्रीय भेदभाव, हिंसा और रैगिंग जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story