अवैध मिट्टी उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई: 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी जब्त

मिट्टी उत्खनन करते हुए (File Image)
आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के भाड़ी गांव में अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ खनिज विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान मिट्टी का उत्खनन करते हुए 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी वाहन को मौके से जब्त किया गया।
खनिज विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए वाहनों को अवैध रूप से उत्खनन करते पाया। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी जब्त वाहनों को कोटमी चौकी के सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है। खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि, बिना अनुमति उत्खनन करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई
वहीं 18 दिसंबर को बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत कारोबार पर नकेल कसते हुए राजस्व विभाग ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की थी। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के बाद पलारी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई से अवैध रेत परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया था।
पलारी में 9 ट्रैक्टर जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, पलारी राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे 9 ट्रैक्टरों को मौके पर ही जब्त किया। सभी जब्त वाहनों को नियमानुसार अभिरक्षा में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि, क्षेत्र में अवैध रेत खनन और परिवहन को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई।
