जमीन पर नई गाइड लाइन का विरोध: पीसीसी चीफ बैज बोले- छोटे कारोबारी तबाह हुए, करेंगे बड़ा प्रदर्शन

भाजपा शासन में छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका- दीपक बैज
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस जमीन गाइडलाइन दर को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- आने वाले समय में कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेगी और सरकार को नई दरों को वापस लेने पर मजबूर करेंगे। नए दरों से छोटे कारोबारी को सरकार ने तबाह कर दिया है। एक आम आदमी का सपना घर बनाना अब मुश्किल हो चुका है। किन को फायदा पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया था।
दौरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा- काले धन को सफेद करने के लिए जमीन रजिस्ट्री गाइडलाइन दर बढ़ाए गए। सरकार दो नंबर की कमाई को एक नंबर में बदलना चाहती है। एसआईआर को लेकर बैठक लेने जा रहे हैं। SIR को लेकर कांग्रेस बहुत गंभीर है और इसीलिए समीक्षा बैठक की जा रही है। 13 लाख से अधिक मैट्रिक टन धान की खरीदी के उठाव पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं पर बैज ने कहा- धान खरीदी को 15 दिन से अधिक हो चुका है, अभी भी बहुत सारे केंटो में व्यवस्था चौपट हो चुकी है।
किसान, युवा सभी परेशान - बैज
बैज ने कहा- किसानों को टोकन और बारदाना नहीं मिल पा रहा है। भाजपा आधे लक्ष्य के आधे तक भी नहीं पहुंच पाई है। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर नाकामियां गिनाते हुए कहा- छत्तीसगढ़ पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है। किसान, युवा सभी परेशान हैं। बिजली बिल, जमीन गाइडलाइन, पेड़ों की कटाई, खनिज संसाधन का निजीकरण हो रहा है। इन सब से जनता त्रस्त हो गई है।
उद्योगपतियों की नजर बस्तर पर
बैज ने तीखे तेवर में कहा- प्रदेश को भाजपा ने गिरवी रख दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री के बस्तर आगमन को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा- उनकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ की जनता नहीं बस्तर का आयरन, ओर है या वहां रेड कारपेट उद्योगपतियों के लिए बचाने आ रहे हैं। जनता से इनका सरोकार नहीं है। प्रदेश को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने आ रहे हैं।
2028 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेंगे
बैज ने SIR की मॉनिटरिंग मामले में कहा- विपक्ष के वोटो को काटने के लिए यह सब किया जा रहा है पर कांग्रेस गंभीर है और मॉनिटरिंग कर रहे है। खराब परफॉर्मेंस वाले कांग्रेस के जिला अध्यक्षों को हटाने के मामले में कहा- हमें पूरा विश्वास है हमारे जिला अध्यक्ष बेहतर काम करेंगे। जो भी टास्क एआईसीसी या प्रदेश देगा उस पर खड़े उतरेंगे। 2028 में सरकार को उखाड़ कर फेंकना है उसके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे। हमारे जिला अध्यक्षों की बैठक भी होगी और ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
