पैथोलोजिस्ट के घर घुसे संदिग्ध: आयकर आधिकारी बताकर निकलवाए जेवर और पैसे, पतासाजी में जुटी पुलिस

पैथोलोजिस्ट के घर आयकर आधिकारी बनकर घुसे संदिग्ध
X

 पैथोलोजिस्ट के घर आयकर आधिकारी बनकर घुसे संदिग्ध

धमतरी के फेमस पैथोलोजिस्ट के घर कुछ संदिग्ध घुस आए। इस दौरान उन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए लूटपाट करने की कोशिश की।

भोजराज साहू- धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के जाने माने पैथोलोजिस्ट दिलीप राठौर के निवास में संदिग्ध घुस गए। इस दौरान उन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताते हुए घर मे रखे जेवरात और पैसों को निकलवाया। बताया जा रहा है कि, संदिग्ध लोग दो गाड़ियों में पहुंचे हुए थे।

डॉक्टर को जब लोगों पर शक हुआ तो उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद संदिग्ध लोग डॉक्टर के मकान से चुपचाप लौट गए। वहीं सूचना मिलने के बाद धमतरी एएसपी और सीएसपी भी मौके पर पहुँचे। मामले में जांच शुरू हो गई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लोगों की पतासाजी में जुट गई है। जांच के बाद पता चलेगा कि, आने वाले लोग असली थे या फर्जी।


दो तस्करों को किया था गिरफ्तार
वहीं बीते दिनों गरियाबंद पुलिस ने 22 नग बहुमूल्य हीरा जैसे खनिज पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवभोग के शरदापुर आईटीआई कॉलेज के सामने दो व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में चमकीले पत्थर लेकर ग्राहक की तलाश कर रहे थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story