एसआईआर में स्वस्फूर्त हिस्सा लें: युवा भाजपा नेता देवांगन की अभनपुर क्षेत्र के मतदाताओं से अपील

भाजपा नेता किशोर देवांगन
X

SIR में हिस्सा लेने के लिए लोगों से अपील करते हुए भाजपा नेता किशोर देवांगन 

छत्तीसगढ़ में चल रही एसआईआर प्रक्रिया के दौरान युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन अभनपुर क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं.

श्यामकिशोर शर्मा- नवापारा-राजिम। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन चुनाव आयोग के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में सफल बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से लगे हुए हैं।

श्री देवांगन लगातार क्षेत्र के उन ग्रामों और बूथों में पहुंचकर इस कार्य का जायजा ले रहे हैं, जहां SIR की गति अपेक्षाकृत धीमी है। इस दौरान वे संबंधित इलाके के लोगों को लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार चुनाव में खुद का भाग लेना सुनिश्चित करने के लिए, BLO द्वारा दिए जा रहे निर्धारित प्रपत्र को ईमानदारी से भरने की अपील कर रहे हैं।

निष्पक्ष मतदाता सूची बनाई जाएगी : देवांगन
उन्होंने बताया कि, वे लोगों को बता रहे हैं कि, इस कार्य से देश के वास्तविक नागरिकों का मताधिकार सुरक्षित तो होगा ही साथ ही मतदाता सूची में जुड़े मृत मतदाताओं और अवैध घुसपैठियों की पहचान सुनिश्चित होगी, जिन्हें मतदाता सूची से पृथक कर निष्पक्ष मतदाता सूची बनाई जाएगी। यानि इस कार्य को मतदाता शुद्धिकरण कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि, अवैध घुसपैठियों की संख्या देश में लगातार बढ़ी है।


कुछ दल घुसपैठियों के दम कर रहे जीतने का प्रयास
देवांगन ने कहा कि, किसी भी कीमत पर सत्ता पाने की मंशा रखने वाले राजनीतिक दल अपने वोट बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से बांग्लादेश और म्यांमार जैसे देशों से घुसपैठियों को देश में बसाने का काम करते आए हैं। जिससे उनकी संख्या आज इतनी अधिक हो चुकी है कि, वे लोग चुनाव प्रक्रिया में घुसपैठ कर अवैध मतदान करते हुए अपनी संरक्षक राजनीतिक पार्टियों को वोट करते हुए उन्हें सत्ता दिला रहे हैं। इसका सबसे बड़ा दुष्परिणाम यह है कि ये घुसपैठिए देश के साधन और संसाधन पर डाका डाल रहे हैं जबकि इस साधन और संसाधन पर देश के वैध नागरिकों का पहला अधिकार है।

अपने मताधिकार की रक्षा करें : देवांगन
मोदी सरकार और केंद्रीय चुनाव आयोग ने देशवासियों के साथ हो रहे इस लूट पर पूर्णविराम लगाने का संकल्प लेकर SIR प्रक्रिया शुरू की है। लेकिन यह तभी सफल हो पाएगा जब देश का प्रत्येक वैध बालिग नागरिक इस प्रक्रिया में हिस्सा लेगा। इसीलिए अपने मताधिकार की रक्षा, देश के साधन व संसाधन पर अपने अधिकार को सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रत्यक नागरिक को इस SIR कार्य में स्वस्फूर्त हिस्सा लेना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story