धमतरी पहुंचे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: मां अंगारमोती की पूजा- अर्चना कर लिया आशीर्वाद

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
X

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मां अंगारमोती के किए दर्शन 

बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने धमतरी स्थित मां अंगारमोती के दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने पूजा- अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया।

उमेश सिंह बशिष्ट- धमतरी। बागेश्वर धाम पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी पहुंचे। जहां पर गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर में दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माँ अंगारमोती मंदिर के पुजारी ने उन्हें माँ की चुनरी पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने माता को हिंदू राष्ट्र निर्माण का संकल्प समर्पित करते हुए कहा कि, आगामी 7 नवंबर से 16 नवंबर तक दिल्ली से वृंदावन तक हिंदू राष्ट्र पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने भक्तों से बड़ी संख्या में इस पदयात्रा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने आदिवासी समुदाय के मंदिर पुजारी को भी पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

भुवनेश्वरी मंदिर में भी किया दर्शन
शास्त्री महाराज इससे पहले भुवनेश्वरी मंदिर श्रीराम नगर, कांकेर में दर्शन कर धमतरी पहुंचे थे। धमतरी में उनके आगमन पर भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान समाजसेवी बसंत अग्रवाल, देशांत लोढ़ा, उमेश साहू, मोनिका देवांगन, ऋषभ देवांगन, सूरज शर्मा, सहित पुलिस व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story