पलारी नगर सभा की सराहनीय पहल: सार्वजनिक स्थलों पर नशा बेन, प्लास्टिक फ्री और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए बड़े कदम

पलारी नगर सभा की सराहनीय पहल : सार्वजनिक स्थलों पर नशा बेन, प्लास्टिक फ्री और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाए बड़े कदम
X

पलारी में नगर सभा 

पलारी के नगर भवन में सभा का सफल आयोजन किया गया। जहां नशामुक्त, प्लास्टिक मुक्त एवं पर्यावरण-संरक्षित करने का निर्णय नगर के लोगों ने लिया।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत पलारी द्वारा शनिवार को नगर भवन में नगर सभा का सफल आयोजन किया गया। नगर सभा के संयोजक एवं नगर पंचायत अध्यक्ष गोपी साहू ने नगरहित में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव सभा के समक्ष रखे। जिन्हें उपस्थित नागरिकों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

नशा एवं सार्वजनिक स्थलों पर मांस-मदिरा सेवन पर प्रतिबंध
प्रथम प्रस्ताव के अंतर्गत नगर के सार्वजनिक स्थलों जैसे सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, मुक्तिधाम, गार्डन, बस स्टैंड सहित अन्य धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर नशा, मांस और मदिरा सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर 3000 रुपये का अर्थदंड और नगर पंचायत अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


प्लास्टिक मुक्त पलारी का संकल्प
द्वितीय प्रस्ताव में नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु सभी धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में प्लास्टिक सामग्री, डिस्पोजेबल गिलास, कटोरी, चम्मच आदि के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही नगर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन करने पर अर्थदंड के साथ दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

जन्मदिवस और स्मृति में होगा पौधारोपण
तृतीय प्रस्ताव के अंतर्गत नगर में एक सार्वजनिक स्थान चिन्हित कर नागरिकों द्वारा अपने बच्चों के जन्मदिवस, दिवंगत बुजुर्गों की स्मृति में पौधारोपण करने तथा उसके संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं लेने का निर्णय लिया गया।


जनजागरूकता एवं क्रियान्वयन की समय-सीमा
इन सभी प्रस्तावों की जानकारी नगरवासियों तक पहुंचाने के लिए 31 दिसंबर तक सघन जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों एवं आसपास की ग्राम पंचायतों को लिखित सूचना प्रेषित की जाएगी। 1 जनवरी से इन निर्णयों को नगरीय क्षेत्र में प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा। नगर के प्रबुद्धजनों और समाज प्रमुखों ने सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए इन निर्णयों को नगरहित में आवश्यक बताते हुए पलारी को सुरक्षित, शांत, स्वच्छ एवं स्वस्थ नगर बनाने का संकल्प लिया।


ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस नगर सभा में नगर के प्रबुद्धजन, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सभापति एवं पार्षदगण, सर्व समाज के मुखिया, पूर्व पार्षद, पत्रकार साथी, किसान, युवा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं, मितानिन महिला, समाजसेवी, शासकीय कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story