प्रेमी निकला हत्यारा: शादी के लिए दबाव बनाने पर दो दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर मार डाला

प्रेमी निकला हत्यारा : शादी के लिए दबाव बनाने पर दो दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर मार डाला
X

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी 

पखांजूर के बड़े कापसी गांव में मिले कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। प्रेमिका द्वारा शादी के दबाव डालने से तंग आकर प्रेमी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी।

सुमित बड़ाई- पखांजूर। आज तक आपने सुना या देखा होगा कि प्यार में प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से शादी के लिए दुनिया से लड़ जाते है। लेकिन इस घटना में एक प्रेमिका को शादी का सपना देखना उसकी मौत का कारण बन गया। जी हां... पखांजूर से एक ऐसा घटना सामने आया है, जिसे देखकर हर प्रेमिका को शायद प्यार से भरोसा ही उठ जाये।

दरअसल, 22 जनवरी को पखांजूर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े कापसी में झाड़ियों में एक मानव कंकाल मिला था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम और कपड़ों से कंकाल की पहचान बड़े कापसी निवासी कुमारी संगीता उसेंडी के रूप में हुयी थी। जिसके बाद परिजनों से पूछताछ और कॉल डिटेल से आरोपी तक पहुंचा। जिसके बाद खुलासा हुआ कि, प्रेमिका अपने प्रेमी दिनेश दुग्गा पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन प्रेमी अपने प्रेमिका से शादी नहीं करना चाहता था। जिसके चलते अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 16 नवम्बर 2025 की रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गाँव पहुंचा था।


गला दबाकर शव को झाड़ियों में था फेंका
आरोपी दिनेश दुग्गा मिलने के बहाने घर से बाहर बुलाकर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर संगीता की हत्या कर शव को गाँव के पास झाड़ियों में फेक दिया था। परिजनों ने पखांजूर थाने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाया था। जिसके बाद से पखांजूर पुलिस कॉल डिटेल, परिजनों के बयान और साइबर सेल की मदद से पखांजूर पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों में से एक आरोपी नाबालिग भी है, जिसे बाल न्यायालय मे पेश किया जायेगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story