नजाकत अली का चिरमिरी में हुआ स्वागत: पहलगाम हमले के वक्त बचाई थी सैलानियों की जान

नजाकत अली ने बचाई थी चिरमिरी के 11 लोगों की जान
X

नजाकत अली 

जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के वक्त फंसे चिरमिरी के पर्यटकों की जान बचाने वाले नजाकत अली का यहां आने पर स्वागत किया गया।

रविकांत सिंह राजपूत- मनेंद्रगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी से गए पर्यटकों की जान बचाने वाले नजाकत अली बुधवार को चिरमिरी पहुंचे। गर्म कपड़ों के कारोबारी नजाकत अली साल में तीन माह चिरमिरी में व्यापार करते हैं।

इस साल जब उन्होंने चिरमिरी से गए सैलानियों की जान बचाई और उसके बाद जब चिरमिरी पहुंचे तो नजाकत अली का वहां से सकुशल लौटने में कामयाब रहे स्थानीय सैलानियों ने उनका भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि, जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में चिरमिरी से गए सैलानियों की जान बचाने वाले नजाकत अली ने पहलगांम के पास हुए आतंकी हमले के करीब ही फंसे चिरमिरी के सैलानियों को वहां से सकुशल निकाला था।

नजाकत अली ने बचाई थी चिरमिरी के 11 लोगों की जान
छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से 4 परिवार के 11 सदस्य जम्मू-कश्मीर घूमने गए हुए थे। इसी बीच मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को आतंकियों ने वहां मौजूद 27 पर्यटकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले के दौरान चिरमिरी के चार परिवार भी उसी क्षेत्र में मौजूद था। जिन्हें स्थानीय नागरिक नजाकत अली ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मदद कर उनकी जान बचाई। यही कारण है कि, सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।


अरविंद एस अग्रवाल छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से है। वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। जब आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया तब अरविंद परिवार के साथ पहलगाम में ही थे। इस दौरान जब आतंकी हमला हुआ तब जम्मू- कश्मीर के स्थानीय कपड़ा व्यवसायी नजाकत अली ने अपनी जान पर खेलकर अरविंद सहित कुल 11 लोगों की जान बचाई थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story