'धान खरीदी तिहार': प्रभारी सचिव ने कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण, किसानों से सीधा संवाद कर सुनी समस्याएं

धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रभारी सचिव
X

कृषि उपज मंडी में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रभारी सचिव 

बलौदा बाजार जिले में 'धान खरीदी तिहार' के दूसरे दिन प्रभारी सचिव ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जरुरी सुविधाओं की जानकारी ली।

कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में 'धान खरीदी तिहार' के दूसरे दिन सोमवार को जिले के प्रभारी सचिव एवं शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने पलारी कृषि उपज मंडी में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र में उपलब्ध बारदाना की स्थिति, नाप- तौल व्यवस्था और कुल पंजीकृत किसानों के आंकड़ों की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव ने केंद्र में मौजूद किसानों से सीधे बात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। किसानों ने खरीदी की व्यवस्था, टोकन प्रक्रिया और अन्य व्यावहारिक मुद्दों पर सहकारिता एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात की, सचिव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

जरुरी सुविधाओं का भी लिया जायजा
जिले में धान खरीदी के दूसरे दिन कुल 288 केंद्रों में धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है। प्रभारी सचिव ने खरीदी की प्रगति, किसानों के टोकन वितरण, पंजीकरण स्थिति और केंद्रों में उपलब्ध कर्मचारियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल एडीएम भगत टंडन, सहीत जिले के अपर कलेक्टर और एसडीएम उपस्थित रहे।



WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story