छत्तीसगढ़ में धान खरीदी महाअभियान तेज: बलौदा बाजार में 2 लाख से अधिक मीट्रिक टन की खरीदी, 526 करोड़ से अधिक का हुआ भुगतान

बलौदा बाजार में 2 लाख से अधिक मीट्रिक टन की खरीदी हुई
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में इन दिनों धान खरीदी को लेकर किसानों की बल्ले-बल्ले है। बलौदा बाजार जिले में सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के तहत किसानों से अब तक 527 करोड़ रुपये से अधिक की धान खरीदी की जा चुकी है। यह राशि किसानों को धान बेचने के एवज में सीधे भुगतान के रूप में मिली है।
राज्य में 16 नवंबर से सरकारी सोसायटियों के माध्यम से धान खरीदी का महाअभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत बलौदा बाजार जिले में अब तक 50,271 किसानों ने लगभग 2 लाख 38 हजार मीट्रिक टन धान बेचा है। इसके बदले किसानों को 526 से 527 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। धान खरीदी की यह प्रक्रिया अभी करीब 45 दिनों तक और जारी रहेगी।
2 लाख से अधिक मीट्रिक टन की हो चुकी है खरीदी
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पूरी तरह सुचारु रूप से संचालित की जा रही है। इसके लिए 129 सहकारी समितियों के माध्यम से 166 उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी की जा रही है। प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार अब तक 52,071 किसानों से 2,38,451 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है।
माइक्रो एटीएम से नगद आहरण की सुविधा
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी समितियों में माइक्रो एटीएम स्थापित किए गए हैं। इससे किसानों को भुगतान के बाद नकद राशि आहरित करने की सुविधा मिल रही है, जिससे उन्हें बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं।
24×7 उपलब्ध हुआ तूहर टोकन ऐप
किसानों की दैनिक जरूरतों और व्यावहारिक समस्याओं को देखते हुए अब तूहर टोकन ऐप को 24×7 उपलब्ध करा दिया गया है। इससे किसान अग्रिम रूप से टोकन प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समितियों में भीड़, तकनीकी दबाव और अंतिम समय की हड़बड़ी जैसी समस्याओं से राहत मिलेगी। इससे धान खरीदी की प्रक्रिया और अधिक सुव्यवस्थित व पारदर्शी हो सकेगी।
लघु एवं सीमांत किसानों को विशेष राहत
राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के हित में विशेष निर्णय लेते हुए यह व्यवस्था की है कि 2 एकड़ अथवा उससे कम रकबा वाले किसान 31 जनवरी 2026 तक तूहर टोकन ऐप के माध्यम से टोकन ले सकेंगे। इससे छोटे किसानों को धान बेचने में अतिरिक्त समय और सुविधा मिल सकेगी।
