उठाव नहीं तो 9 जनवरी से धान खरीदी बंद: सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जल्द से जल्द उठाव की मांग

उठाव नहीं तो 9 जनवरी  से धान खरीदी बंद : सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जल्द से जल्द उठाव की मांग
X

सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन   

बीजापुर जिले के उपार्जन केंद्रों से धान का समय पर उठाव नहीं होने के कारण धान खरीदी व्यवस्था पर संकट खड़ा हो गया है। संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उपार्जन केंद्रों से धान का समय पर उठाव नहीं होने के कारण धान खरीदी व्यवस्था पर संकट खड़ा हो गया है। जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। संघ की माने तो यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो 9 जनवरी से जिले में धान खरीदी बंद करनी पड़ेगी।

पत्र में बताया गया है कि जिले के 30 उपार्जन केंद्रों में 5 जनवरी तक 48,842 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है, जबकि इसमें से मात्र 1,084 मीट्रिक टन धान का ही उठाव हो सका है, जो कुल खरीदी का लगभग 2.22 प्रतिशत है। अधिकांश उपार्जन केंद्रों में धान का भंडारण निर्धारित सीमा से अधिक हो चुका है, जिससे आगे खरीदी करना संभव नहीं रह गया है। संघ का कहना है कि न तो पर्याप्त जगह उपलब्ध है और न ही स्टैक बनाने अथवा अतिरिक्त भंडारण की व्यवस्था की गई है। ऐसे में पहले से संग्रहित धान को जल्द उठवाया जाना आवश्यक है। यदि समय पर धान का उठाव नहीं हुआ तो खरीदी पूरी तरह प्रभावित होगी।

तत्काल धान उठाव की मांग
संघ ने मांग की है कि जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित कर संग्रहित धान का तत्काल उठाव कराया जाए। ताकि, उपार्जन केंद्रों पर खरीदी कार्य सुचारू रूप से जारी रह सके। कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया है कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो मजबूरी में धान खरीदी रोकने का निर्णय लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story