भाटापारा में धान बिचौलियों पर शिकंजा: तरेंगा में 405 कट्टा अवैध धान जब्त, गोदाम सील

भाटापारा में धान बिचौलियों पर शिकंजाः तरेंगा में 405 कट्टा अवैध धान जब्त, गोदाम सील
X

राजस्व विभाग ने तरेंगा में 405 कट्टा अवैध धान को किया जब्त

भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धान बिचौलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। रोक लगाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है

तुलसीराम जायसवाल - भाटापार। भाटापारा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धान बिचौलियों की गतिविधियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। शासन के निर्देश पर इन पर रोक लगाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां-जहां मुखबिरों से सूचना मिल रही है, वहां राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय होकर छापेमारी कर रही हैं, वहीं जिन क्षेत्रों में सूचना नहीं है, वहां बिचौलियों की गतिविधियां दिन-दुगुनी और रात-चौगुनी हो रही हैं।

इसी दौरान राजस्व विभाग की टीम ने तहसील भाटापारा के ग्राम तरेंगा में कार्रवाई करते हुए बिचौलिया मनोज साहू के गोदाम पर छापा मारा। जांच के दौरान गोदाम से 405 कट्टा अवैध धान बरामद किया गया। विभागीय टीम ने मौके पर ही अवैध धान को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया।

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
राजस्व विभाग ने स्पष्ट किया है कि, अवैध रूप से धान की खरीदी, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध धान खरीदी या भंडारण की जानकारी हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story