छत्तीसगढ़ में धान की जामखोरी: रायपुर जिले में 1537 क्विंटल जब्त

छत्तीसगढ़ में धान की जामखोरी : रायपुर जिले में 1537 क्विंटल जब्त
X

File Photo 

रायपुर जिले में धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान का भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाई है।

रायपुर। रायपुर जिले में धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान का भंडारण एवं परिवहन करने वालों पर नजर रखने एवं कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने संयुक्त टीम बनाई है। इस टीम में खाद विभाग, राजस्व विभाग एवं मंडी समिति के अधिकारियों को शामिल किया गया है।

इस समिति ने पिछले 18 दिनों में जिले के अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से धान का भंडारण-परिवहन के मामले में 42 प्रकरण दर्ज किए हैं। इन प्रकरणों में कुल 1537.60 क्विंटल धान भी जब्त किया है।

13 नवंबर से 1 दिसंबर तक औचक निरीक्षण में सामने आए मामले
खरीफ वर्ष 2025-26 में जिले के 139 उपार्जन केंद्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। प्रशासन ने धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान का भंडारण और परिवहन करने वालों पर निगरानी रखने तथा औचक निरीक्षण के लिए खाद्य, राजस्व विभाग तथा मंडी समिति की टीमें ब्लॉकवार गठित की है। यह टीम जिले के अलग-अलग मंडी क्षेत्रों में औचक निरीक्षण करने के साथ मिल में दबिश दे रही है। इस तरह 13 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक टीम ने कुल 42 प्रकरण में 1537.60 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है।

रायपुर मंडी क्षेत्र में 12 प्रकरण में 472 क्विंटल धान जब्त
संयुक्त टीम की विशेष जांच अभियान रायपुर मंडी क्षेत्र में कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों में सारागांव, सिलयारी, तर्रा, पथरी, मोहंदी, पावनी सहित अन्य स्थानों से कुल 472 क्विंटल धान जब्त किया है। इसी प्रकार नवापारा मंडी क्षेत्र से 10 प्रकरण के साथ तरी, चंपारण, सेमरा टीला, पोड़, नवापारा, तामासिवनी क्षेत्रों से कुल 167.40 क्विंटल धान तथा कुर्रा पराग ट्रेडर्स राईस मिल से 508 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है। इसी तरह आरंग मंडी क्षेत्र में 3 प्रकरण में आरंग तथा गुल्लू से 56.80 क्विंटल धान, नेवरा आरंग तथा गुल्लू से 56.80 क्विंटल धान, नेवरा मंडी क्षेत्र से 14 प्रकरण में कोटा, शरारीडीह, नेवरा, खरोरा, तुलसी, परसदा आदि क्षेत्रों से 298.40 क्विंटल धान एवं अभनपुर मंडी क्षेत्र से 2 प्रकरण में अभनपुर एवं चंडी क्षेत्र से 35 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है।

धारा 19 के तहत प्रकरण दर्ज
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इन सभी मामलों में धारा 19 के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story