रजकट्टी गांव में मड़ई का हुआ आयोजन: महासमुंद पालिकाध्यक्ष निखिलकांत हुए शामिल, बोले- यह छत्तीसगढ़ के समृद्ध परंपरा का प्रतीक

रजकट्टी गांव में मड़ई का हुआ आयोजन : महासमुंद पालिकाध्यक्ष निखिलकांत हुए शामिल, बोले- यह छत्तीसगढ़ के समृद्ध परंपरा का प्रतीक
X

मड़ई मेला के आयोजनकर्ता 

राजिम क्षेत्र के रजकट्टी गांव में आयोजित पारंपरिक मड़ई मेला का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इसमें पालिकाध्यक्ष निखिलकांत शामिल हुए।

श्यामकिशोर शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम क्षेत्र के रजकट्टी गांव में आयोजित पारंपरिक मड़ई मेला का आयोजन श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। मड़ई मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महासमुंद पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने ग्रामीणों को मड़ई पर्व की शुभकामनाएं देते हुए इसे छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन बताया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में ग्रामवासियों और आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू का पारंपरिक तरीके से स्वागत एवं सम्मान किया गया। ग्रामीणों ने मड़ई मेला में सहभागिता और प्रेरणादायी उदबोधन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। मड़ई मेला के सफल आयोजन से रजकट्टी गांव में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक सौहार्द्र का संदेश देखने को मिला।

मड़ई मेला हमारी समृद्ध परंपरा का प्रतीक
अपने संबोधन में निखिलकांत साहू ने कहा कि मड़ई मेला हमारी समृद्ध परंपरा का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ में फसल कटाई के बाद मड़ई मनाए जाने की परम्परा है। हमारे प्रदेश की अर्थ व्यवस्था कृषि आधारित है। किसानी काम से निवृत होकर खुशियां मनाने का यह प्रमुख माध्यम है। आज आधुनिकता के युग में भी ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध परंपरा को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। मड़ई केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति, लोक आस्था और सामाजिक एकता का प्रतीक है।

नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का मिलता है अवसर
उन्होने आगे कहा कि, ऐसे आयोजनों से हमारी परंपराएं जीवित रहती हैं और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक होता है। मड़ई मेला के अवसर पर पारंपरिक नृत्य, लोकगीत, देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना एवं ग्रामीण मेल-मिलाप का सुंदर दृश्य देखने को मिला। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मेला देखने पहुंचे, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा।

ये वरिष्ठ लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदिनी-कोमल ढीढी सभापति जिला पंचायत गरियाबंद, इंद्रजीत महाड़िक जिला पंचायत सदस्य, हरीश साहू अध्यक्ष सरपंच संघ, ललित साहू, कुंजन साहू संरक्षक जिला साहू संघ, युधिष्ठिर साहू सरपंच रजकट्टी, भारती साहू उपसरपंच, गजाधर साहू, मनोज साहू, सगनी साहू ,सहदेव ध्रुव, केशव सेन, मुकुल ध्रुव, भागवत साहू, लिखेश्वर नेताम, रूपेश सेन, रोमन ध्रुव, कबीलास साहू, संतोष साहू, रंजनीश शुक्ला, जगदेव साहू, जीवराखन साहू, गेंद यादव, रोहित साहू, रतन ध्रुव, नंदकुमार ध्रुव, गोविंद विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा, बुजुर्ग, माताएं बहने मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story