साहब... इससे अच्छा तो गांव में शराब दुकान ही खुलवा दीजिए: अवैध बिक्री से परेशान ग्रामीणों का बलौदाबाजार कलेक्टर को पत्र

मुडपार गांव के ग्रामीणों ने की शराब दुकान खोलने की मांग
कुश अग्रवाल- बलौदा बाजार। बलौदा बाजार जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडपार (संडी) में अवैध शराब बिक्री के कारण ग्रामीण परेशान हैं। जिसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी किसी को सुध नहीं है। वहीं स्थिति में सुधार न होने के बाद परेशान ग्रामीणों ने अब कलेक्टर से शराब दुकान खोलने की मांग है।
दरअसल, पंचायत प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर दीपक सोनी के नाम एक ज्ञापन भेजकर गांव में शासकीय शराब दुकान खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि, अवैध रूप से बिकने वाली शराब न सिर्फ सामाजिक माहौल बिगाड़ रही है, बल्कि कई प्रकार के अपराध और विवाद भी बढ़ा रही है। वहीं अवैध शराब के कारण स्वास्थ्य संबंधित खतरे और कानून-विरुद्ध गतिविधियाँ भी बढ़ रही हैं।

शिकायत के बाद भी हो रही अवैध शराब बिक्री
कलेक्ट को सार्वजनिक रूप से भेजे गए पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि, गांव में अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। जिसके कारण झगड़ा, विवाद और नशाखोरी के मामले बढ़ रहे हैं। इससे महिलाएँ और परिवार सबसे अधिक परेशान हैं। लगातार शिकायतों के बावजूद अवैध बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है।
सरकारी शराब दुकान खुलने से अवैध कारोबार पर लगेगा अंकुश
पंचायत ने कहा कि, यदि गांव में सरकारी नियंत्रण वाली दुकान खुल जाएगी, तो एक तरफ अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा और दूसरी ओर ग्रामीणों को सुरक्षित व नियंत्रित दाम पर शराब उपलब्ध हो पाएगी। पंचायत का कहना है कि, हम अवैध कारोबार से बेहतर है कि वैध, नियंत्रित दुकान हो, जिससे अवैध बिक्री पर रोक लगे और गांव में शांति बनी रहे। अब इस मांग पर जिला प्रशासन आगे क्या कदम उठाता है, इस पर ग्रामीणों की निगाहें टिकी हुई हैं।
