ऑनलाइन लाइसेंस बना मुसीबत: स्थाई-अस्थाई के लिए 220 आवेदनों में 27 को ही जारी, 47 रिजेक्ट

ऑनलाइन लाइसेंस बना मुसीबत : स्थाई-अस्थाई के लिए 220 आवेदनों में 27 को ही जारी, 47 रिजेक्ट
X

File Photo 

दीपावली त्योहार में इस बार स्थाई और अस्थाई पटाखा दुकान के लिए लाइसेंस लेने में पटाखा व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

रायपुर। दीपावली त्योहार में इस बार स्थाई और अस्थाई पटाखा दुकान के लिए लाइसेंस लेने में पटाखा व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाने के कारण कई पटाखा विक्रेता व्यापारियों के आवेदन रिजेक्ट या फिर लंबित पड़े हुए हैं। जिलेभर से स्थाई के लिए 22 एवं अस्थाई के लिए 198 आवेदन किए गए हैं। इनमें से अभी तक 6 स्थाई एवं 27 अस्थाई दुकानों को ही लाइसेंस जारी किए गए हैं, वहीं 47 आवेदनों को दस्तावेजों में कमी के कारण रिजेक्ट किया गया है। शेष 146 आवेदन लंबित हैं।

लोकसेवा केंद्र के पोर्टल से अब ऑनलाइन आवेदन
पटाखा लाइसेंस के लिए पहले ऑफलाइन आवेदन लिए जाते थे। इसके लिए कलेक्टोरेट स्थित कमरा नंबर 17 में पटाखा विक्रेता ऑफलाइन आवेदन जमा कराते थे। इन आवेदनों में दस्तावेजों की जांच करने के बाद लाइसेंस जारी किया जाता था, लेकिन इस बार लोकसभा सेवा केंद्र के ई-डिस्ट्रक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। ये आवेदन 5 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक मंगाए गए थे। इस अवधि के दौरान स्थाई और अस्थाई मिलाकर कुल 220 आवेदन किए गए हैं।

ऑनलाइन के कारण आवेदन घटे
पटाखा लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाने के कारण स्थाई और अस्थाई लाइसेंस के लिए आवेदनों में भी भारी गिरावट आई है। पिछले वर्ष जिलेभर से स्थाई एवं अस्थाई के लिए 480 दुकानों को लाइसेंस जारी किए गए थे। इनमें स्थाई दुकानों को नवीनीकरण कराने पर 260 तथा 220 अस्थाई दुकानों को लाइसेंस जारी हुए थे। इस बार स्थाई और अस्थाई दोनों मिलाकर कुल 220 आवेदन किए गए हैं। इस तरह पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत से भी कम आवेदन हुए हैं।

जारी लाइसेंस की तुलना में तीन से चार गुना से अधिक खुल जाती है दुकानें
प्रशासन की ओर से जितने लाइसेंस जारी किए जाते हैं, उसकी तुलना में हर बार त्योहार के दौरान तीन से चार गुना अधिक दुकानें खुल जाती है। बिना लाइसेंस जारी कराए सभी दुकानें अवैध रूप से खोली जाती हैं. जिसे रोकने में प्रशासन हर बार असफल रहता है। इस बार जिस तरह से आवेदनों में कमी आई है, उससे देखकर संभावना जताई जा रही है कि इस त्योहार में पिछले त्योहारों की तुलना में और ज्यादा अवैध दुकानें खोली जाएंगी। देखना यह होगा कि प्रशासन इस बार अवैध दुकानों को खुलने से रोकने तथा खुलने वाली दुकानों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई के लिए कोई ठोस कदम उठाएगा या नहीं।

147 लाइसेंस प्रक्रियाधीन
रायपुर के ई जिला प्रबंधक कीर्ति शर्मा ने बताया कि, पटाखा लाइसेंस के लिए स्थाई अस्थाई आवेदन किए गए है, जिनमें 27 दुकानों को लाइसेंस जारी हुआ है। 47 आवेदनों को दस्तावेजों की कमी के कारण रिजेक्ट तथा 147 आवेदन प्रक्रियाधीन है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story