रायपुर में वनडे क्रिकेट: भारत- साउथ अफ्रीका मैच की टिकट 18 नवम्बर से मिलेगी, इस बार कीमत कम

रायपुर में वनडे क्रिकेट : भारत- साउथ अफ्रीका मैच की टिकट 18 नवम्बर से मिलेगी , इस बार कीमत कम
X

File Photo 

राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।

रायपुर। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इस मुकाबले में अब सिर्फ 18 दिन बचे हैं मैच के टिकटों की बिक्री 18 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दर्शकों को राहत देते हुए टिकट दरों में कमी की है। खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 700 से 800 रुपए के बीच रखी गई है, जबकि पिछली बार यह लगभग 1000 रुपए तक थी। अन्य दर्शकों के लिए लोवर और अपर सीट के टिकट 1500 से 2000 के बीच शुरू होंगे, जबकि पवेलियन और कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट 20 हजार रुपए तक जा सकते हैं।

विशेष टिकट लेने वालों को पिछली बार की तरह इस बार भी कॉर्मप्लमेंट्री फूड की सुविधा दी जाएगी। पिछले मैच में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट लेने के लिए दर्शकों को लंबी लाइन में लगना पड़ा था। इस बार ऐसी परेशानी न हो, इसके लिए टिकट वितरण की नई और सुगम व्यवस्था तैयार की जा रही है, जिससे लोग आसानी से टिकट खरीदकर मैच का आनंद ले सकें। रायपुर वासियों के बीच इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है और हर कोई अपने शहर में एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का गवाह बनने को तैयार है।

डीआरएस और लाइव स्कोर के नई एलईडी स्क्रीन
वनडे मैच को लेकर स्टेडियम में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। दर्शक सुविधाओं को दुरुस्त करने का काम जारी है। स्टेडियम में लगे टीवी स्क्रीन का सुधार कार्य किया जा रहा है। इस बार डीआरएस और लाइव स्कोर देखने के लिए आधुनिक एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिससे दर्शक और खिलाड़ी दोनों ही हर पल की जानकारी साफ़ तौर पर देख सकें। पिछली बार स्टेडियम में दो दिशाओं में 40 से 45 इंच की स्क्रीन लगाई गई थीं। इस बार स्क्रीन का आकार और गुणवत्ता बेहतर होगी। स्कोरबोर्ड की भी मरम्मत और रंग-रोगन किया जा रहा है ताकि यह अधिक स्पष्ट और आकर्षक दिखे। साथ ही, दर्शकों की सबसे बड़ी परेशानी यानी मोबाइल नेटवर्क की समस्या को भी दूर करने की तैयारी है। पिछले मैचों में लोग कॉल या इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए स्टेडियम से बाहर तक जाते थे, क्योंकि परिसर में नेटवर्क बेहद कमजोर था।

टूटी हुई कुर्सियां बदली जाएंगी, रंगरोगन भी होगा
इस बार छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ स्टेडियम को दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए अधिक सुविधाजनक और आकर्षक बनाने की दिशा में कई सुधार कर रहा है। टूटी हुई कुर्सियां बदली जाएंगी और सफाई का काम भी शुरू होगा। बारिश के कारण गंदी हुई सीटों की सफाई सोमवार से शुरू होगी। पिछले साल करीब 7500 कुर्सियां बदली गई थीं, इस बार भी कुछ सीटों की मरम्मत और बदलाव होगा। संघ के अनुसार अधिकतर कुर्सियां अभी उपयोग के योग्य हैं। गोल्ड पास वालों को इस बार कुशन वाली सीटों की सुविधा मिल सकती है, वहीं कॉर्पोरेट बॉक्स में भी बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। स्टेडियम को सजाने के लिए रंगरोगन का कार्य भी शुरू किया जाएगा। मैदान से लेकर बाउंड्री वॉल तक नए रंग में रंगे जाएंगे।

6 से 7 एमएम तक घास की होगी कटाई
स्टेडियम में मैदान की घास की कटाई शुरू कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की टीम पिच से लेकर पूरे ग्राउंड को मैच-रेडी बनाने में जुटी है। मैदान के कई हिस्सों में घास छोटी-बड़ी हो चुकी थी, जिसे अब दो मशीनों और मैनुअल तरीके से काटा जा रहा है। ग्राउंड केयरटेकर के अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के लिए मैदान की घास की ऊंचाई 6 से 7 एमएम तक रखी जाती है, ताकि गेंद की बाउंस और स्पीड सही बनी रहे। मैदान को पूरी तरह इंटरनेशनल स्टैंडर्ड पर तैयार करने के लिए संघ के ग्राउंड स्टाफ लगातार काम कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story