रायपुर में वनडे क्रिकेट: जानिए कहां से, कैसे और कब से ले सकेंगे टिकट, स्टूडेंट्स को सिर्फ आठ सौ में मिलेंगे

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वन डे मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह मुकाबला 3 दिसंबर को होगा इसके लिए टिकटों की बिक्री 22 नवंबर से ऑनलाइन शुरू होगी। इस बार छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने दर्शकों को राहत देते हुए टिकट दरों में कमी की है।
स्टूडेंट्स के लिए टिकट की कीमत 800 रुपए रखी गई है जबकि पिछली बार स्टूडेंट के लिए टिकट 1000 रुपए रखी गई थी। इस बार स्टूडेंट अपनी ID दिखाकर एक टिकट ख़रीद सकता है। अन्य दर्शकों के लिए लोवर और अपर सीट के टिकट 1500 से 3500 के बीच शुरू होंगे, जबकि पवेलियन और कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकट 20 हजार रुपए तक जा सकते हैं।

जानिए टिकट्स की कीमत
स्टैंड्स की टिकट- 1500, 2500, 3000, 3500, में मिलेगी
सिल्वर- 6000 रूपए
गोल्ड- 8000 रूपए
प्लैटिनम- 10000 रूपए
कॉर्पोरेट बॉक्स- 20000 रूपए
22 नवंबर से मिलेगी टिकट
22 नवंबर से www. ticketgini.in पर टिकट मिलना शुरू हो जायेगा। वहीं फिजिकल टिकट 24 नवंबर से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मिलेगी। 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा दिव्यांग बच्चों को नि: शुल्क मैच दिखाया जाएगा और उनके आने जाने के लिए बस की भी सुविधा दी जाएगी।
