धान खरीदी शुरू होने से पहले ही अफरातफरी शुरू: ओडिशा से 500 बोरी धान भरकर आ रहा ट्रक रायगढ़ में पकड़ा गया

ओडिशा से 500 बोरी धान भरकर आ रहा ट्रक रायगढ़ में पकड़ा गया
X

अन्तराज्य चेक पोस्ट पर सयुंक्त जिला प्रशासन

धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, रेंगलपाली बैरियर पर चेकिंग में पकड़ा गया अवैध धान से भरा ट्रक।

अमित गुप्ता- रायगढ़। धान खरीदी शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई की है, जिले के रेंगलपाली बैरियर के पास चेक पोस्ट पर संयुक्त टीम ने एक ट्रक को रोककर जांच की, जिसमें उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाई जा रही 500 बोरी धान बरामद की गई।

संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई
खाद्य विभाग, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया, ट्रक चालक से जब दस्तावेज मांगे गए, तो संतोषजनक जवाब न मिलने पर ट्रक को जब्त कर लिया गया और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

सभी बॉर्डरों पर बढ़ाई गई निगरानी
धान की अवैध आवाजाही पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी बॉर्डरों पर विशेष चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में बाहर से धान लाकर यहां बेचने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की अपील
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अपने पंजीकृत खातों से ही धान की बिक्री करें और अवैध परिवहन से दूर रहें, अधिकारी लगातार निगरानी में हैं ताकि राज्य सरकार की धान खरीदी नीति का पालन सख्ती से हो सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story