रायपुर में वनडे मैच: आज से मिलेंगे टिकट, एक आईडी पर सिर्फ 4, मैदान में पानी फ्री

File Photo
रायपुर। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाना है, जिसका टिकट आज शाम 5 बजे से मिलनी शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन टिकट जिनी.इन (https://ticket-genie.in) पर उपलब्ध होगा। वहीं बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में 24 से क्यूआर कोड और आधार कार्ड दिखाकर फिजिकल टिकट ले सकेंगे।
स्टूडेंट्स को 24 नवंबर को टिकट इंडोर स्टेडियम जाकर खरीदना होगा। आज से 48 हजार टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए संघ ने एक आईडी में अधिकतम 4 टिकट देने की घोषणा की है। बात दें कि वर्ल्ड डिसेब्लिटी-डे के मौके पर प्रदेश के सभी दिव्यांग खिलाड़यों को फ्री में मैच दिखाने की तैयारी है।
2 दिसंबर को दोनों टीमें प्रैक्टिस करेंगी
द. अफ्रीका के भारत दौरे का पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में खेला जाएगा। जिसके बाद 1 दिसंबर को खिलाड़ियों के रायपुर आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। वहीं, 2 दिसंबर को दोनों ही टीमें प्रैक्टिस के लिए शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगी।
जनरल स्टैंड्स की टिकट दरें
1500, 2500, 3000, 3500
प्रीमियम कैटेगरी
सिल्वर - 6000
गोल्ड - 8000
प्लैटिनम - 10,000
कॉर्पोरेट बॉक्स - 20,000
पानी फ्री में मिलेगा
स्टेडियम के रख-रखाव की जिम्मेदारी अब भी पीडब्ल्यूडी और खेल विभाग के जिम्मे है। इसके इतर क्रिकेट संघ ने स्टेडियम का बेसिक मेन्टेनेंस करना शुरू कर दिया है। संघ ने 22 वॉटर फिल्टर लगवाए हैं। ताकि दर्शकों को पीने का पानी खरीदना ना पड़े। इसके अलावा वेंडर्स खाने-पीने के सामानों का रेट चार्ट लगाकर घूमेंगे। ताकि कोई भी चीजें महंगे दामों पर ना बेची जा सकें।
