इंडिया-सा. अफ्रीका रायपुर वनडे: प्रेक्टिस सेशन में विराट कोहली-रोहित शर्मा समेत पूरी टीम ने जमकर बहाया पसीना

स्टेडियम में क्रिकेटर विराट कोहली प्रैक्टिस करते हुए
रायपुर। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। सांमवार को दानों टीमें रायपुर पहुच गई हैं और मंगलवार दो दिसंबर को दानों ही टीमों खिलाड़ियों ने स्टेउियम में प्रेक्टिस की।
टीम इंडिया के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जमकर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनके साथ पूरी टीम कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्न मार्केल की देखरेख में जमकर पसीना बहाया।
छत्तीसगढ़ के शहीद वीरनारायण सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार दो दिसंबर को टीम इंडिया और साउथ अफ्रीकन खिलाड़ियों ने जमकर प्रेक्टिस की। @imVkohli @RaipurDistrict #Chhattisgarh #TeamIndia pic.twitter.com/4JhI7OkhAo
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 2, 2025
अभ्यास सत्र से पहले तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने मीडिया से चर्चा की। रांची में खेले गए पहले वनडे में शुरुआती दो विकेट एक ही ओवर में चटकाकर जीत में हर्षित राणा ने निभाई थी बड़ी भूमिका। इसके लिए दक्षिण अफ़्रीका टीम स्टेडियम पहुंची थी। जहां पर टीम ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे दक्षिण अफ़्रीका की टीम प्रैक्टिस किया।

दक्षिण अफ्रीका की टीम कर चुकी प्रैक्टिस
भारतीय टीम शाम साढ़े चार बजे स्टेडियम पहुंची। जहां पर 5: 30 से टीम इंडिया का अभ्यास सत्र है। अभ्यास सत्र देखने स्टेडियम में अभी से बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा होने लगे हैं। प्रैक्टिस से पहले दक्षिण अफ़्रीका टीम की स्टेडियम में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दक्षिण अफ्रीका टीम के पूर्व कप्तान टेम्पा बमुमा पत्रकारों से चर्चा की। टेम्बा बवूमा साउथ अफ्रीकी टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं।

