हाइपर क्लब में होनी थी न्यूड पार्टी: पुलिस ने ऑपरेटर को हिरासत में लिया, दो युवकों से भी पूछताछ जारी

न्यूड पार्टी का पोस्टर वायरल
X

पुलिस ने ऑपरेटर को हिरासत में लिया

रायपुर के हाइपर क्लब में न्यूड पार्टी होने वाली थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाली न्यूड पार्टी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह पार्टी हाइपर क्लब में होने वाली थी। जिसका पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अब मामले में पुलिस ने क्लब ऑपरेटर जेम्स बेक को हिरासत में लिया है। साथ ही दो अन्य युवकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए SSP लाल उमेद सिंह खुद जांच में जुटे हुए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो और पोस्टर सामने आने के बाद से बवाल मचा हुआ है।

वहीं न्यूड पार्टी आयोजन करने जिस आईडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया था, उस आईडी की हरिभूमि की टीम ने पड़ताल की, तो पड़ताल में न्यूड पार्टी आयोजित करने की पुष्टि हुई। मैसेज भेजने पर दूसरे दिन रिप्लाई कर पार्टी में शामिल होने संबंधित जानकारी मांगी गई। इसके बाद टीम ने एएसपी क्राइम संदीप मित्तल से संपर्क किया, तो उन्होंने मामले की पड़ताल करने की बात कहते हुए पूल पार्टी आयोजित करने की तैयारी कर रहे दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


कई एंगल से जांच में जुटी पुलिस
राजधानी में युवाओं को ड्रग परोसने रेव पार्टी के बाद न्यूड पार्टी के आयोजन से पुलिस सकते में है। न्यूड पार्टी को लेकर पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि ठगी करने वाला जालसाज गिरोह ने ग्रुप बनाकर युवक, युवतियों के साथ ठगी करने के उद्देश्य से कहीं न्यूड पार्टी आयोजित करने के नाम पर पोस्टर तो जारी नहीं किया है। इसके अलावा पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि ड्रग परोसने वाले पैडलर ने ड्रग खपाने के लिए न्यूड पार्टी का तो आयोजन नहीं किया है। न्यूड पार्टी को लेकर पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस मामले की कंपलीट जांच करने के बाद कुछ बता पाने की बात कह रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story